पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती, आखिरी मुकाबले में ये बने रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की टीम को 8 विकेट से जीत मिली है। इसी के साथ पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। साल 2002 के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के घर में कोई वनडे सीरीज जीती है। ऐसे में आइए आखिरी वनडे मुकाबले पर एक नजर डाल लेते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसका यह फैसला सही साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम केवल 140 रन पर ऑलआउट हो गई। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट झटके। सीन एबॉट ने कंगारू टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। जवाब में सिर्फ 2 विकेट खोकर पाकिस्तान ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सईम अयूब (42) ने सबसे बड़ी पारी खेली।
पाकिस्तान गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी
पाकिस्तान के लिए शाहीन ने 8.5 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 32 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 3.60 की रही। नसीम ने 9 ओवर गेंदबाजी की और 54 रन देकर 3 विकेट लिए। रऊफ ने 7 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 24 रन देकर 2 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी 3.40 की रही। मोहम्मद हसनैन ने 7 ओवर में 24 रन देकर 1 बल्लेबाज को पवेलियन भेजा।
पहली बार ऐसे जीती थी पाकिस्तान ने सीरीज
साल 2002 में पहली बार पाकिस्तान द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से जीत मिली थी। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरा मैच 2 विकेट और आखिरी वनडे 91 रन से जीता था। 3 मैचों की सीरीज को उसने 2-1 से अपने नाम किया था। साल 2004, 2009 और 2016 की वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम को हार मिली थी। 5 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3 और पाकिस्तान ने 2 जीते हैं।
सीरीज में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन अयूब ने बनाए। उनके बल्ले से 3 मैच में 41.66 की शानदार औसत के साथ 125 रन निकले। 1 अर्धशतक के साथ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन रहा। अब्दुल्ला शफीक ने 3 मैच की 3 पारियों में 56.50 की औसत से 113 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64* रन रहा। रऊफ ने 3 मैच में सबसे ज्यादा 12 की औसत से 10 विकेट लिए। शाहीन के खाते में 3 मैच में 8 विकेट आए।
ऑस्ट्रेलिया में 2 वनडे सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पाकिस्तान सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने वाली एशियाई टीम बन गई है। उसने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की बराबरी की है, जिन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया में 2 वनडे सीरीज अपने नाम की हुई है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 1 वनडे सीरीज जीती है।