एशिया कप: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने भारत को हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
महिलाओं के एशिया कप 2022 के 13वें मैच में पाकिस्तान ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 13 रनों से हराकर उलटफेर कर दिया है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए निदा डार के शानदार अर्धशतक (56*) के मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में भारत 124 पर ही सिमट गई। भारत से रिचा घोष ने 13 गेंदों में सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पाकिस्तान ने पॉवरप्ले के बाद 33 के स्कोर तक तीन विकेट खो दिए थे। मध्यक्रम में निदा ने 37 गेंदों में 56 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। उनके अलावा बिस्माह मारूफ ने 35 गेंदों में 32 रन बनाए। जवाब में भारत ने छह ओवरों के बाद 30 के स्कोर तक सब्भिनेनी मेघना और जेमिमा रोड्रिगेज के विकेट गंवा दिए। खराब शुरुआत के बाद भी भारत ने नियमित अंतराल में विकेट खोए और लक्ष्य से दूर रह गई।
निदा डार ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आई निदा डार ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक पूरा कर दिया। उन्होंने आज 37 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने 118 मैचों में 17 की औसत और लगभग 100 की स्ट्राइक रेट से 1,411 रन बना लिए हैं। डार ने गेंदबाजी में भी 23 रन देकर दो विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
दीप्ति ने झटके तीन विकेट
भारतीय टीम से दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने अपने चार ओवरों में 27 रन देकर तीन विकेट लिए। अब उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 21.01 की औसत से 74 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में वेस्टइंडीज की शनेल डेली (72) को पीछे छोड़ दिया है। ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 23 रन देकर दो विकेट लिए। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने एक विकेट लिया।
एशिया कप में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को हराया
भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ छह साल से ज्यादा लम्बे अंतराल के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच हारा है। भारत की यह एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ पहली हार है। इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 11 मैचों में हराया है। बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान सिर्फ दूसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने एशिया कप में भारत को शिकस्त दी है। वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ तीसरी हार मिली है।