साल 2028 में एक और ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा पाकिस्तान- रिपोर्ट
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कथित तौर पर 2028 में पाकिस्तान को एक प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार दिए हैं। यह निर्णय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई के रूप में लिया गया है, क्योंकि भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था और अपने मैच हाइब्रिड मॉडल में खेलने की मांग की थी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान को मिले महिलाओं के टी-20 विश्व कप के अधिकार
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी विवाद को लेकर PCB ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ समझौता कर लिया है। ऐसे में ICC ने पाकिस्तान को एक महिला टूर्नामेंट (सम्भवतः टी-20 विश्व कप) की मेजबानी के अधिकार दिए हैं। मुआवजा स्वीकार करने के बजाय, PCB ने एक ऐसा मॉडल प्रस्तावित किया है, जिसके तहत भारत और पाकिस्तान अगले 3 सालों में होने वाले ICC आयोजनों के लिए एक-दूसरे के देशों में अपनी टीम नहीं भेजेंगे।
इस समझौते का क्या होगा असर?
BCCI अगले 3 सालों में 2 प्रमुख ICC टूर्नामेंटों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। साल 2025 में महिला वनडे विश्व कप और 2026 में पुरुषों का टी-20 विश्व कप भारत में होना है। इसके अलावा भारत 2025 में एशिया कप की मेजबानी भी करेगा। PCB-BCCI समझौते के कारण, भारतीय प्रशंसक 2028 तक घरेलू धरती पर भारत बनाम पाकिस्तान मैच नहीं देख पाएंगे। पुरुष टी-20 विश्व कप 2026 में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
कहां खेले जाएंगे भारत के मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम सभी मुकाबले ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल (अगर वह वहां तक पहुंचते हैं) दुबई में खेलेगी। अगर भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से बाहर होती है तो पाकिस्तान के लाहौर में सेमीफाइनल और फाइनल मैच होंगे। इससे पहले एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन BCCI ने दबाव बनाकर भारत के मैचों का आयोजन 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया था।