LOADING...
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: नोमान अली ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड
नोमान अली ने पाकिस्तान के लिए ली टेस्ट हैट्रिक

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: नोमान अली ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

Jan 25, 2025
11:30 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिनर नोमान अली ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ मुल्तान में खेले शुरु हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट में हैट्रिक सहित 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर हैं। इसी तरह यह उनका 8वां 5 विकेट हॉल भी है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 95 रन पर 9 विकेट गंवा दिए हैं। आइए नोमान के आंकड़े जानते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें नोमान की हैट्रिक

गेंदबाजी

नोमान ने कैसे पूरी की हैट्रिक?

38 वर्षीय नोमान ने क्रैग ब्रैथवेट (9) को आउट कर मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने पारी के 12वें और अपने कोटे के तीसरे आवेर की पहली तीन गेंदों पर क्रमश: जस्टिन ग्रीव्स (1), टेविन इमलाच (0) और केविन सिंक्लेयर (0) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके बाद उन्होंने केमार रोच (25) को आउट कर अपने 5 विकेट पूरे किए। वह पारी में अब तक 13 ओवर में 31 रन खर्च कर चुके हैं।

उपलब्धि

टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान के 5वें गेंदबाज

नोमान पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर होने के साथ यह कारनामा करने वाले कुल 5वें गेंदबाज हैं। उनसे पहले वसीम अकरम (2 बार बनाम श्रीलंका, 1999), अब्दुल रज्जाक (बनाम श्रीलंका, 2000), मोहम्मद सामी (बनाम श्रीलंका, 2002) और नसीम शाह (बनाम बांग्लादेश, 2020) यह कारनामा कर चुके हैं। ये सभी तेज गेंदबाज हैं। पाकिस्तान 1952 से टेस्ट खेल रहा है और 72 साल में पहली बार किसी पाकिस्तानी स्पिनर ने टेस्ट में हैट्रिक विकेट लिए।

करियर

नोमान के टेस्ट करियर पर एक नजर

नोमान ने पाकिस्तान के लिए पहला टेस्ट 2021 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 19 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 35 पारियों में 25.25 की औसत से 78 विकेट लिए हैं। उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। दोनों पारियों को मिलाकर इस खिलाड़ी ने एक बार 10 विकेट भी लिए हैं। नोमान ने अपने करियर में सबसे ज्यादा विकेट (24) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ झटके हैं।