पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 जनवरी (शनिवार) से शुरू होने वाला है।
पहले टेस्ट में शान मसूद की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 127 रन से मुकाबला जीत लिया था। ऐसे में दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज जोरदार वापसी कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।
आइए दूसरे मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच साल 1958 में खेला गया था। दोनों टीमों ने अब तक 55 मुकाबले खेले हैं। 22 में उसे जीत और 18 में हार का सामना करना पड़ा है। 15 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
पाकिस्तान की सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 22 टेस्ट मैच खेले गए हैं। 10 मैच में पाकिस्तान को जीत मिली है और वह सिर्फ 4 मुकाबले हारी है। 8 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।
प्लेइंग इलेवन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है पाकिस्तान की टीम
पहले टेस्ट में पाकिस्तान की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही थी। दोनों पारियों में वह 250 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। ऐसे में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील जैसे बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
नोमान अली और साजिद खान एक बार फिर अपना जलवा दिखा सकते हैं।
संभावित एकादश: शान मसूद (कप्तान), मुहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आघा सलमान, साजिद खान, नोमान अली, खुर्रम शहजाद और अबरार अहमद।
संयोजन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी पहले टेस्ट पूरी तरह से फ्लॉप रही थी। दूसरे मुकाबले में अनुभवी क्रेग ब्रेथवेट से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इसके अलावा मिकाइल लुइस, कावेम हॉज और एलिक अथानाज को भी बड़ी पारी खेलनी होगी।
स्पिन गेंदबाज जोमेल वारिकन एक बार फिर कमाल करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, कावेम हॉज, एलिक अथानाजे, जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन और जेडन सील्स।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
रिजवान ने पिछले 10 टेस्ट में 43.11 की औसत से 776 रन बनाए हैं। मसूद के बल्ले से पिछले 38.63 की औसत से 734 रन निकले हैं।
हॉज ने पिछले 10 टेस्ट में 26 की औसत से 520 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में पाकिस्तान के साजिद ने पिचले 4 मैच में 31 विकेट अपने नाम किए हैं। नोमान के नाम पिछले 3 मैच में 26 विकेट है। वेस्टइंडीज के लिए सील्स ने पिछले 8 मैच में 38 विकेट झटके हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान।
बल्लेबाज: शान मसूद और एलिक अथानाजे।
ऑलराउंडर: सउद शकील।
गेंदबाज: साजिद खान (कप्तान), गुडाकेश मोती, जोमेल वारिकन, अबरार अहमद, नोमान अली (उपकप्तान), जेडन सिल्स और केविन सिंक्लेयर।
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला यह मैच 25 जनवरी से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को फैनकोड ऐप पर देखा जा सकता है।