Page Loader
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: सऊद शकील ने लगाया वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
सऊद शकील ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@cricketpakcompk)

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: सऊद शकील ने लगाया वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Oct 27, 2023
05:57 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज साऊद शकील ने अपनी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से 52 गेंदों पर 52 रन बना दिए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके भी लगाए। यह अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक और तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।

प्रदर्शन

टूर्नामेंट में प्रदर्शन

टूर्नामेंट में शकील के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध पहले मैच में 52 गेंदों पर 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 68 रन जड़ दिए थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 30 गेंदों पर 31, भारत के खिलाफ 10 गेंदों पर 6, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 गेंदों पर 30 और अफगानिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली थी। वह विश्व कप में अब तक 2 अर्धशतक लगा चुके हैं।

प्रदर्शन

वनडे में शकील का प्रदर्शन

शकील ने 8 जुलाई, 2021 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 12 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 11 पारियों में उन्होंने 28.80 की औसत और 91.14 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं। 7 टेस्ट मैचों में वह 87.50 की अविश्वसनीय औसत से 875 रन बना चुके हैं। वह अपने पहले 7 टेस्ट में से प्रत्येक में 50+ स्कोर वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।