पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: रबाडा ने पूरे किए 200 टेस्ट विकेट, बनाए ये रिकार्ड्स
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने अपने करियर के 200 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है। 25 वर्षीय रबाडा ने पाकिस्तान की पहली पारी में 78 रन देकर तीन विकेट लिए। बता दें कि मेजबान पाकिस्तान ने पहली पारी में 378 रन बनाकर मजबूत बढ़त हासिल की है। आइए रबाडा द्वारा बनाए रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा करने वाले आठवें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हैं रबाडा
रबाडा 200 टेस्ट विकेट झटकने वाले आठवें दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने डेल स्टेन, शॉन पोलाक, मखाया नतिनी, एलन डोनाल्ड, मोर्ने मोर्कल, जैक्स कैलिस और वर्नोन फिलेंडर जैसे पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के बाद यह मुकाम हासिल किया है। रबाडा ने अपने 44वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही रबाडा, स्टेन और डोनाल्ड के बाद ऐसा करने वाले तीसरे सबसे तेज प्रोटियाज गेंदबाज बन गए हैं।
टेस्ट में बेस्ट स्ट्राइक रेट वाले गेंदबाज हैं रबाडा (कम से कम 200 विकेट)
रबाडा ने अपने 33वें मैच में 200 विकेट का आंकड़ा छूआ और ऐसा करने वाले संयुक्त रूप से 13वें सबसे तेज गेंदबाज बने हैं। बता दें पाकिस्तान के यासिर शाह (33 टेस्ट में) ऐसा करने वाले सबसे तेज गेंदबाज हैं। न्यूनतम 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में रबाडा का बेस्ट स्ट्राइक रेट 40.8 है। दक्षिण अफ्रीका के लिए कम से कम 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रबाडा का गेंदबाजी औसत भी सर्वश्रेष्ठ (22.96) है।
रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ झटके 20 विकेट
रबाडा ने अब पाकिस्तान के खिलाफ 19.40 की औसत से 20 विकेट ले लिए हैं। इस टेस्ट से पहले उन्होंने 18.70 की औसत से 17 टेस्ट विकेट दक्षिण अफ्रीका में ही लिए थे। यह उनका पहला पाकिस्तानी दौरा है।
पाकिस्तान ने हासिल की मजबूत बढ़त
दक्षिण अफ्रीका के 220 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 378 रन बनाए और 158 रनों की बढ़त हासिल की। फवाद आलम ने शतकीय पारी (109) खेली जबकि फहीम अशरफ (64) और अजहर अली (51) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैच के तीसरे दिन के चायकाल तक दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 84/1 का स्कोर बना लिया है और प्रोटियाज टीम अभी पहली पारी के आधार पर 74 रनों से पीछे चल रही है।