
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: रिजवान के वनडे में 2,000 रन पूरे, ऐसे करने वाले 29वें पाकिस्तानी
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से हो रहा है।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की।
मुकाबले में 5 रन बनाते ही वनडे में उनके 2,000 रन पूरे हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले 29वें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।
आंकड़े
इंजमाम ने बनाए सर्वाधिक रन
पाकिस्तान की ओर से वनडे में सर्वाधिक रन इंजमाम उल हक ने बनाए। उन्होंने 375 वनडे की 348 पारियों में 11,701 रन बनाए थे।
इस सूची में दूसरे नंबर पर मोहम्मद यूसुफ (9,554), तीसरे पर सईद अनवर (8,824), चौथे पर शाहिद अफरीदी (8,027) और 5वें पर शोएब मलिक (7,534) हैं।
फेहरिस्त में छठे पायदान पर जावेद मियांदाद (7,381), 7वें पर यूनिस खान (7,249), 8वें पर सलीम मलिक (7,170), 9वें पर मोहम्मद हफीज (6,614) और 10वें पर इजाज अहमद (6,564) हैं।
जानकारी
65 पारियों में बनाए 2,000 रन
रिजवान पाकिस्तान की ओर से 11वें सबसे तेज 2,000 रन (65 पारी) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर जहीर अब्बास और बाबर आजम हैं, जिन्होंने 45-45 पारियों में यह कारनामा किया था। इमाम उल हक ने 2,000 रन के लिए 46 पारियां ली थीं।
प्रदर्शन
वनडे में रिजवान का प्रदर्शन
दाएं हाथ के बल्लेबाज रिजवान ने अपने वनडे करियर में अब तक 71 मैच खेले हैं।
65 पारियों में वह अब तक करीब 40 की औसत और लगभग 89 की स्ट्राइक रेट से 2,026 रन बना चुके हैं।
वह 13 अर्धशतकों के अलावा अब तक 3 शतक भी जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर अब 131* हो गया है।
रिजवान ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2015 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।