त्रिकोणीय वनडे सीरीज: मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाए शतक
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सलमान आगा और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में शानदार शतक लगाए।
यह आगा के वनडे करियर का पहला शतक रहा, जबकि रिजवान ने अपने करियर का चौथा शतक लगाया।
इस दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए बड़ी शतकीय साझेदारी भी निभाई।
इनकी पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने जीत दर्ज की।
आइए आगा और रिजवान की पारियों पर एक नजर डालते हैं।
रिजवान
ऐसी रही रिजवान की पारी
जीत के लिए मिले 353 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने जब 87 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब रिजवान क्रीज पर आए।
उन्होंने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने परिस्थितियों के हिसाब से रन गति में इजाफा किया। उन्हें दूसरे छोर से आगा का अच्छा साथ मिला।
रिजवान ने 106 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
सलमान आगा
सलमान आगा ने अपना पहला शतक लगाया
जब पाकिस्तानी टीम ने 91 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया, तब आगा क्रीज पर आए थे।
संकट की घड़ी में उन्होंने टीम को स्थिरता दी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने प्रोटियाज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
आगा ने दबाव में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
जानकारी
रिजवान और आगा ने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की
रिजवान और आगा ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 229 गेंदों पर 260 रन की साझेदारी की। यह चौथे विकेट के लिए पाकिस्तान की सबसे बड़ी साझेदारी है। यह पाकिस्तान की किसी भी विकेट की तीसरे सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
लेखा-जोखा
पाकिस्तान ने इस तरह से जीता मैच
दक्षिण अफ्रीका से तेम्बा बावुमा (82), मैथ्यू ब्रीट्जके (83) और हेनरिक क्लासेन (87) ने बड़ी अर्धशतकीय पारियां खेलीं लेकिन कोई भी शतक नहीं लगा सका।
वहीं मध्यक्रम में काइल वेरेन ने 32 गेंदों पर नाबाद 44 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 352/5 का स्कोर बनाया।
जवाब में पाकिस्तान ने 91 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए। इसके बाद रिजवान और आगा ने संघर्ष करते हुए टीम को जीत दिलाई।