
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: मार्को येन्सन की वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, चटकाए 3 विकेट
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मार्को येन्सन ने शानदार गेंदबाजी की।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में उन्होंने पावरप्ले (1-10 ओवर) में 2 विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया।
इसके बाद उन्होंने 9 ओवर में 4.80 की इकॉनमी से 43 रन देकर कुल 3 सफलताए प्राप्त कीं। यह उनके वनडे करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
प्रदर्शन
अब तक सभी मुकाबलों में लिए थे 2-2 विकेट
मौजूदा विश्व कप में येन्सन के प्रदर्शन नजर डालें तो उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 10 ओवर में 92 रन खर्च किए थे और उन्हें 2 सफलता मिली थीं।
इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, नीदरलैंड क्रिकेट टीम, इंग्लैंड और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ भी 2-2 विकेट झटके थे।
येन्सन मौजूदा विश्व कप में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 10 सफलताएं प्राप्त की हैं।
प्रदर्शन
येन्सन के वनडे करियर पर एक नजर
येन्सन ने अपने वनडे करियर का आगाज 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
उन्होंने 20 मैचों की 18 पारियों में 35.27 की औसत और 118.29 की स्ट्राइक रेट से 388 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 75 रन है।
वनडे में उनके गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो 20 मैचों में 31.55 की औसत और 6.23 की इकॉनमी से 31 विकेट लिए हैं। गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/39 विकेट का है।