पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे वनडे की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही त्रिकोणीय वनडे सीरीज का तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 12 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी।
बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपने शुरुआती 2 मैच जीतकर पहले ही फाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
वनडे प्रारूप में अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक दोनों टीमें कुल 86 वनडे में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 52 में प्रोटियाज टीम जीती है और 33 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 1 वनडे मैच बेनतीजा रहा है।
दिलचस्प रूप से आखिरी 5 आपसी भिड़ंत में से पाकिस्तान ने 4 वनडे में जीत दर्ज की थी।
पाकिस्तान
इस संयोजन के साथ उतर सकती है पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान को अपने मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। उस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए थे।
दूसरी तरफ टीम के प्रमुख बल्लेबाजों ने निराश किया था।
मेजबान टीम बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान से रनों की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), खुशदिल शाह, कामरान गुलाम, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीकी टीम में होंगे कुछ बदलाव
दक्षिण अफ्रीका अपने अगले मुकाबले में हेनरिक क्लासेन और केशव महाराज को शामिल कर सकती है।
ये दोनों खिलाड़ी पिछले मैच के लिए टीम में उपलब्ध नहीं थे।
निश्चित तौर पर अपने प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम को मजबूती मिलेगी।
संभावित एकादश: तेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, जेसन स्मिथ, वियान मुल्डर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरान मुथुसामी, ईथन बॉश, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
ब्रीट्जके ने पिछले मैच में डेब्यू करते हुए 150 रन की पारी खेलकर प्रभावित किया है।
बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 वनडे पारियों में 60.08 की औसत के साथ 721 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।
क्लासेन ने पाकिस्तान के विरुद्ध 8 वनडे पारियों में 3 अर्धशतकों की मदद से 292 रन बनाए हैं।
शाहीन ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ 12 वनडे में 25.86 की औसत से 23 विकेट लिए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान और हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज: फखर जमान (उपकप्तान), बाबर आजम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके और तेम्बा बावुमा।
ऑलराउंडर्स: सलमान आगा और वियान मुल्डर।
गेंदबाज: अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी और केशव महाराज।
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 12 फरवरी को कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को फैन कोड ऐप पर देखा जा सकता है।