पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: बाबर आजम ने वनडे में 50वीं बार बनाया 50+ स्कोर, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 76.92 की स्ट्राइक रेट से 65 गेंदों पर 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके ओर 1 छक्का जड़ा। यह बाबर के वनडे करियर का 31वां अर्धशतक और 50वां 50+ स्कोर है। वह वनडे में 50+ स्कोर बनाने वाले 8वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं।
यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के 8वें बल्लेबाज
बाबर पाकिस्तान के लिए वनडे में 50वीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले 8वें बल्लेबाज बने हैं। वह इंजमाम उल हक (93), मोहम्मद यूसुफ (77), सईद अनवर (63), जावेद मियांदाद (58), यूनिस खान (55), शोएब मलिक (53) और सलीम मलिक (52) जैसे खिलाड़ियों की विशेष सूची में शामिल हो गए हैं। इस बीच, बाबर के खाते में 31 अर्धशतक और 19 शतक शामिल हैं। पाकिस्तान के लिए केवल अनवर (20) के नाम सबसे अधिक शतक हैं।
बाबर ने लगाए 3 अर्धशतक
टूर्नामेंट में बाबर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में 18 गेंदों पर 5 रन बनाए थे। पाकिस्तानी कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 15 गेंदों पर 10, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 58 गेंदों पर 50, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 गेंदों पर 18 और अफगानिस्तान के खिलाफ 92 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली थी। बाबर इस विश्व कप में अब तक 3 अर्धशतक लगा चुके हैं।
बाबर के वनडे करियर पर एक नजर
बाबर ने पहला वनडे 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 114 वनडे खेले हैं। इसकी 111 पारियों में 56.73 की औसत से 5,616 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 88.71 की रही है। 158 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 19 शतक लगाए हैं। बाबर वनडे में 12 बार नाबाद भी रहे हैं। उन्होंने 49 टेस्ट की 88 पारियों में 3,772 रन और 104 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 98 पारियों में 3,485 रन बनाए हैं।