पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम के वनडे में 2,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज एडेन मार्करम (91) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में 70 रन बनाते ही उनके वनडे में 2,000 रन पूरे हुए। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 58 पारियों का सहारा लिया। मार्करम वनडे में 2,000 रन पूरे करने वाले दक्षिण अफ्रीका के 20वें बल्लेबाज हैं। आइए मार्करम की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
जैक कैलिस ने बनाए सर्वाधिक रन
दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन जैक कैलिस ने बनाए थे। उन्होंने 323 मैच की 309 पारियों में 11,550 रन बनाए थे। इस सूची में दूसरे पर एबी डिविलियर्स (9,427), तीसरे पर हाशिम अमला (8,113), चौथे पर हर्सल गिब्स (8,094) और पांचवें पर ग्रीम स्मिथ (6,989) हैं। साथ ही छठे पर गैरी क्रिस्टन (6,798), 7वें पर क्विंटन डिकॉक (6,607), 8वें पर जोंटी रोड्स (5,935), 9वें पर हैंसी क्रोन्ये (5,565) और 10वें पर फाफ डूप्लेसिस (5,507) हैं।
दक्षिण अफ्रीका के 7वें सबसे तेज बल्लेबाज बने मार्करम
मार्करम अफ्रीका की ओर से 7वें सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अफ्रीका की ओर से सबसे तेज 2,000 वनडे हाशिम अमला (40) पारी के नाम दर्ज है। अमला दुनिया में सबसे तेज 2,000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। शुभमन गिल ने 38 पारी में 2,000 रन पूरे करते हुए अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। जहीर अब्बास, केविन पीटरसन, बाबर आजम और रासी वैन डर डुसेन ने 45-45 पारियों में 2,000 रन बनाए थे।