पाकिस्तान के गेंदबाज़ ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में लिए सबसे तेज़ 200 विकेट
पाकिस्तान के गेंदबाज़ यासिर शाह ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अब तक 5 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बना डाला। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 2 विकेट लेने के साथ ही यासिर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। यासिर ने यह कारनामा सिर्फ 33 टेस्ट मैच में कर के दिखाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के क्लैरी ग्रिमेट (36 टेस्ट) के नाम था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी यासिर को बधाई
सबसे कम दिनों में यासिर शाह ने पूरे किए 200 विकेट
यासिर शाह ने महज़ 33 टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेकर इस विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। यासिर ने 4 साल, 42 दिनों में यह रिकॉर्ड बनाया है। वहीं क्लैरी ने 10 साल, 353 दिनों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया था।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो पहले नंबर पर यासिर शाह (33 टेस्ट) दूसरे नंबर पर क्लैरी ग्रिमेट (36 टेस्ट), तीसरे नंबर पर भारत के स्टार स्पिनर अश्विन (37 टेस्ट मैच), चौथे नंबर पर डेनिस लिली (38 टेस्ट) और पांचवें नंबर पर वकार यूनिस (38 टेस्ट) हैं। यासिर शाह ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 33* मैचों में 16 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लिए हैं।
हार के करीब है न्यूज़ीलैंड
पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड हार के करीब है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में 274 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने अज़हर अली और शफीक अहमद के शतकों की मदद से पहली पारी में 348 रन बनाकर 74 रनों की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में न्यूज़ीलैंड अभी तक 112 रनों पर 4 विकेट गवा चुका है।