पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: टी-20 सीरीज की टीम, कार्यक्रम और अन्य सभी जानकारी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 18 अप्रैल से 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होनी है, जिसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने अपनी टीम घोषित की है। प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में माइकल ब्रेसवेल को टीम की कमान सौंपी गई है। इस सीरीज के लिए अभी पाकिस्तानी टीम की घोषणा होना बाकी है। आइए इस सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
IPL के चलते कई प्रमुख खिलाड़ी नहीं करेंगे पाकिस्तान का दौरा
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेली जा रही है, जिसमें हिस्सा ले रहे कई प्रमुख कीवी खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे। ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिच सेंटनर और केन विलियमसन IPL में अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं। विल यंग (नॉटिंघमशायर के साथ अनुबंध), टॉम लैथम (दूसरे बच्चे के जन्म की प्रतीक्षा में) और टिम साउथी (कंडीशनिंग) भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
ऐसी है न्यूजजीलैंड की टीम
युवा बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अब तक 20 टी-20 मैचों में 146.03 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए हैं। टीम में विल ओरूर्के भी चुने गए हैं जो इस प्रारूप में अनकैप्ड हैं। न्यूजीलैंड की टी-20 टीम: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, विल ओरूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर) और ईश सोढ़ी।
पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
टी-20 क्रिकेट में दोनों टीम की भिड़ंत में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। अब तक कुल 39 टी-20 मैच में दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 21 पाकिस्तान ने जीते हैं और 17 में कीवी टीम ने बाजी मारी है। इनके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है। पाकिस्तान में दोनों टीम के बीच 5 मैच खेल गए हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड को 2 में जीत और 2 मैच में ही हार का सामना (बेनतीजा-1) करना पड़ा है।
18 अप्रैल से शुरू होगी टी-20 सीरीज
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, न्यूजीलैंड टीम 14 अप्रैल को पाकिस्तान पहुंचेगी और 16-17 अप्रैल को अभ्यास करेगी। इसके बाद सीरीज का पहला टी-20 मैच 18 अप्रैल, दूसरा मैच 20 अप्रैल को और तीसरा मैच 21 अप्रैल को खेला जाएगा। ये तीनों मैच रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद चौथा टी-20 मैच 25 और 5वां 27 अप्रैल को खेला जाएगा। ये दोनों मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेल जाएंगे।