
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: टी-20 में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 18 अप्रैल से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है।
न्यूजीलैंड के कई प्रमुख खिलाड़ी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा ले रहे हैं और ऐसे में माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में टीम अपनी चुनौती पेश करेगी।
दूसरी तरफ पाकिस्तान की कमान बाबर आजम संभालेंगे।
इस बीच दोनों टीमों के टी-20 क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
टी-20 क्रिकेट में दोनों देशों की भिड़ंत की बात करें तो पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक दोनों देशों के बीच कुल 39 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 21 पाकिस्तान ने जीते हैं, जबकि कीवी टीम 17 मुकाबले ही अपने नाम कर सकी है। इनके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है।
विशेष रूप से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 6 में से 5 मैच जीते हैं।
जानकारी
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरे पर खेली है इकलौती टी-20 सीरीज
पाकिस्तान की धरती पर न्यूजीलैंड ने 2 टी-20 जीते हैं और इतने में ही शिकस्त झेली है। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है। कीवी टीम ने 2023 में इकलौते बार पाकिस्तान दौरे पर टी-20 सीरीज खेली, जो 2-2 से ड्रॉ रही थी।
बल्लेबाज
इन बल्लेबाजों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए टी-20 मैचों में सर्वाधिक रन बाबर ने बनाए हैं।
पाकिस्तानी कप्तान ने 21 मैचों में 44.41 की औसत और 144.41 की स्ट्राइक रेट से 755 रन बनाए हैं। उनके बाद इस सूची में केन विलियमसन और मोहम्मद रिजवान हैं।
विलियमसन ने पाकिस्तान के विरुद्ध 39.23 की औसत से 667 रन बनाए हैं।
मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 38.87 की औसत से 622 रन बनाए हुए हैं। मार्क चैपमैन ने 415 रन बनाए हैं।
जानकारी
दोनों देशों के बीच हुए मैचों में लगे हैं 3 शतक
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैचों में सिर्फ बाबर, चैपमैन और फिन एलन ने 1-1 शतक लगाए हैं। दोनों देशों के बीच सर्वाधिक अर्धशतक बाबर (7) ने लगाए हैं।
गेंदबाजी
इन गेंदबाजों ने किया है कमाल
दोनों देशों के बीच टी-20 मैचों में सर्वाधिक विकेट टिम साउथी ने लिए हैं।
साउथी ने पाकिस्तान के विरुद्ध 23 टी-20 मैचों में 17.05 की औसत से 38 विकेट चटकाए हैं।
हारिस रऊफ ने कीवी टीम के विरुद्ध 16 मैचों में 32 विकेट लिए हैं। एडम मिल्ने ने 17 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं।
शाहीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 टी-20 मैचों में 21.28 की औसत से 25 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है सबसे बड़ा टीम स्कोर
दोनों देशों के बीच सर्वाधिक टीम स्कोर न्यूजीलैंड के नाम (226/8, जनवरी 2024) दर्ज है।
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर 2018 में (201/4) बनाया था।
दोनों देशों के बीच सबसे कम टीम स्कोर न्यूजीलैंड (80) ने बनाया है। कीवी टीम ने पाकिस्तान के विरुद्ध 4 मौकों पर 100 से कम स्कोर बनाया है।
पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कम टीम स्कोर 101 रन रहा है।