LOADING...
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: मोहम्मद रिजवान ने जमाया सातवां वनडे अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
मोहम्मद रिजवान ने तीसरे और चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई (तस्वीर: ट्विटर/@cricketpakcompk)

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: मोहम्मद रिजवान ने जमाया सातवां वनडे अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jan 09, 2023
11:09 pm

क्या है खबर?

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (77*) ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार अर्धशतक जमा दिया। ये उनके वनडे करियर का सातवां अर्धशतक रहा। उनके अलावा इस मैच में कप्तान बाबर आजम (66) और फखर जमान (56) ने भी अर्धशतक जमाए। रिजवान की नाबाद पारी की बदौलत पाकिस्तान (258/4) ने न्यूजीलैंड (255/9) को मैच में छह विकेट से आसानी से हरा दिया। आइये जानते हैं रिजवान की पारी और वनडे आंकड़ों के बारे में।

पारी

ऐसी रही रिजवान की पारी

30 साल के रिजवान ने इस पारी में 89.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने छह चौके और एक छक्का भी जमाया। इस पारी के दौरान उन्होंने तीसरे और चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई। रिजवान ने वनडे में अब तक 50 मैचों में 31.72 की औसत से 1,142 रन बनाए हैं। 115 के उच्च स्कोर के साथ उन्होंने दो शतक भी जमाए हैं।