Page Loader
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: पांचवें दिन रोमांचक मुकाबले के बाद ड्रॉ हुआ मैच, ये बने रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट में जीत के एक कदम दूर रह गई (फोटो: ट्विटर/@ICC)

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: पांचवें दिन रोमांचक मुकाबले के बाद ड्रॉ हुआ मैच, ये बने रिकॉर्ड्स

Jan 06, 2023
06:47 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच कराची में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का रोमांचक अंत हुआ है। मैच के पांचवें और अंतिम दिन दोनों टीमों ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया। इसके साथ ही दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज ड्रॉ हो गई। अंतिम दिन के हीरो पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (118) रहे। आइये जानते हैं मैच के अंतिम दिन के खेल के बारे में।

लेखा-जोखा

मैच का लेखा-जोखा

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉन्वे (122) के शतक की बदौलत 449 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 408 रन बनाए। न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 41 रनों की बढ़त प्राप्त हुई। मेहमान टीम ने अपनी दूसरी में 277/5 रन बनाते हुए घोषित की। इस प्रकार पाकिस्तान को जीत के लिए 319 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह मैच के पांचवें दिन 304/9 रन ही बना पाई।

जानकारी

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ये कारनामा

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों टीमों के विकेटकीपर्स ने दोनों पारियों में 50 से अधिक के स्कोर किए हों। दोनों टीमों से टॉम ब्लंडेल (51 और 74) और सरफराज (78 ओर 118) ने ये कमाल किया।

पाकिस्तान बल्लेबाजी

दूसरी पारी में ऐसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी

पाकिस्तान की दूसरी पारी में शुरुआत बेहद खराब रही थी, टीम ने बिना खाता खोले ही अब्दुल्लाह शफीक (0) और मीर हम्जा (0) के विकेट खो दिए थे। इसके बाद इमाम उल हक (12) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। हालांकि, इसके बाद कुछ अच्छी साझेदारी हुई जिसने पाकिस्तान को संकट से निकाला। सरफराज और सऊद शकील (32) के बाद छठे विकेट के लिए 260 गेंदों में 123 रनों की साझेदारी ने पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा।

सरफराज अहमद

कमबैक में सरफराज का कमाल

35 साल के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद शानदार लय के साथ वापसी का आनंद ले रहे हैं। पांचवें दिन उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाया, जिसे उन्होंने 135 गेंदों में पूरा किया। सरफराज की तीन साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में इसी सीरीज में वापसी हुई। वापसी के बाद चार पारियों में वे तीन अर्धशतक और एक शतक जमा चुके हैं। पहले टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में क्रमशः 86 और 53 रन बनाए थे।

रिकॉर्ड

सरफराज ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

इस मैच में सरफराज ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में शतक जमाने वाले तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान की ओर से पहली बार यह कारनामा मोईन खान ने 1995 में श्रीलंका के खिलाफ सियालकोट टेस्ट में किया था। इस सूची में दूसरे नंबर पर मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2022 में कराची टेस्ट के दौरान शतकीय पारी खेली थी।

जानकारी

सरफराज का एक और कारनामा

सरफराज पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक (4) जमाने वाले बल्लेबाज बना गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व क्रिकेटर मोईन खान की बराबरी की। पहले नंबर पर कामरान अकमल (6) हैं।

न्यूजीलैंड गेंदबाजी

शानदार शुरुआत के बाद लय से भटके कीवी गेंदबाज

न्यूजीलैंड गेंदबाजों ने दूसरी पारी की शुरुआत तो शानदार ढंग से की थी, लेकिन टीम इसे बरकरार नहीं रखा पाई। मैच के चौथे दिन अंतिम सत्र में शून्य के स्कोर पर दो विकेट झटक लिए थे। पांचवें दिन सरफराज और शकील के सामने कीवी गेंदबाजी आक्रमण बेबस नजर आया। माइकल ब्रेसवेल तीन विकेट लेकर सबसे सफल कीवी गेंदबाज रहे। भारतीय मूल के स्पिनर ईश सोढ़ी और कप्तान टिम साउथी के खाते में दो-दो विकेट आए।

जानकारी

पाकिस्तान ने एक विकेट शेष रहते दूसरी बार ड्रॉ करवाया टेस्ट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में एक विकेट शेष रहते मैच ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा है। पहली बार 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में टीम ने मैच ड्रॉ करवाया था।