
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: केन विलियमसन ने जमाया 42वां वनडे अर्धशतक
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में शुक्रवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया है। यह उनके वनडे करियर का 42वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 64 गेंदों में पूरा किया। उनके इस अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड टीम इस मैच में काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। आइये जानते हैं विलियमसन की पारी और वनडे आंकड़ों के बारे में।
पारी
ऐसी रही विलियमसन की पारी
इस पारी में विलियमसन 70 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इस पारी में संयम के साथ बल्लेबाजी हुए एक छोर को मजबूती से संभाल रखा है। पारी के दौरान उनके और डेवोन कॉन्वे के बीच 73 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी हुई। तीसरे विकेट के लिए भी उन्होंने डेरिल मिचेल के साथ 61 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी है।