पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: त्रिकोणीय सीरीज के पहले वनडे की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ठीक पहले त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज में 4 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।
पाकिस्तान और कीवी टीम के बीच पहला मुकाबला 8 फरवरी (शनिवार) को खेला जाएगा। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान होंगे और न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सैंटनर संभालते हुए नजर आएंगे।
ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे साल 1973 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 116 मैच खेले गए हैं। 61 मैच में पाकिस्तान को जीत मिली है, 51 मैच कीवी टीम ने अपने नाम किए हैं।
1 मैच टाई रहा है और 3 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
पाकिस्तान की सरजमीं पर 28 मुकाबले खेले गए हैं। 22 मैच में पाकिस्तान को जीत मिली है और 6 मुकाबलों में वह हारे हैं।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है पाकिस्तान टीम
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करना चाहेंगे। फखर जमान काफी समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
बाबर आजम भी अपने पुराने लय में लौटना चाहेंगे।
संभावित एकादश: बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, उस्मान खान, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), आघा सलमान, खुशदिल शाह, शाहिन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद और नसीम शाह।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है कीवी टीम
कीवी टीम पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देना चाहेगी। दिग्गज केन विलियमसन काफी समय से टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। ऐसे में वह वनडे प्रारूप में एक जोरदार पारी खेलना चाहेंगे।
रचिन रविंद्र हाल के दिनों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में वह भी अपने पुराने लय में आना चाहेंगे।
संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी और मैट हेनरी।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
रिजवान ने पिछले 10 वनडे में 50 की औसत से 300 रन बनाए हैं। बाबर के बल्ले से पिछले 7 वनडे में 53.2 की औसत से 266 रन निकले हैं।
कीवी टीम के चैपमैन ने पिछले 10 वनडे में 39.14 की औसत से 274 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में शाहीन ने पिछले 7 मैच में 17 विकेट झटके हैं। रऊफ ने पिछले 9 मैच में 16 विकेट लिए हैं। हेनरी ने पिछले 3 वनडे मैच में 9 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज: केन विलियमसन (कप्तान), बाबर आजम, डेरिल मिचेल और रचिन रविंद्र (उपकप्तान)।
ऑलराउंडर्स: माइकल ब्रेसवेल, आघा सलमान और मिचेल सैंटनर।
गेंदबाज: मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और शाहीन अफरीदी।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 8 फरवरी को गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर में खेला जाएगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को फैन कोड ऐप पर देखा जा सकता है।