
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 18 अप्रैल (गुरुवार) को 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में कीवी टीम अपनी चुनौती पेश करेगी, जबकि बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम शुरुआती मैच को जीतकर सीरीज की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
टी-20 क्रिकेट में दोनों टीम की भिड़ंत में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक कुल 39 टी-20 मैच में दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 21 पाकिस्तान ने जीते हैं और 17 में कीवी टीम ने बाजी मारी है। इनके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है।
पाकिस्तान में दोनों टीम के बीच 5 मैच खेल गए हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड को 2 में जीत और 2 मैच में ही हार का सामना (बेनतीजा-1) करना पड़ा है।
पाकिस्तान
ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की टीम में इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर लम्बे समय के बाद खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ये दोनों खिलाड़ी संन्यास से वापस लौटे हैं और टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की योजनाओं का हिस्सा हैं।
बाबर की भी कप्तान के तौर पर वापसी होगी।
संभावित एकादश: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और मोहम्मद आमिर।
न्यूजीलैंड
इस संयोजन के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड के फिन एलन और एडम मिल्ने चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टॉम ब्लंडेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
न्यूजीलैंड की टीम में जिमी नीशम और ईश सोढ़ी जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी नजर आ सकते हैं।
संभावित एकादश: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, बेन लिस्टर, जिमी नीशम, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल ओरूर्के और ईश सोढ़ी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 टी-20 मैचों में 44.41 की औसत और 144.41 की स्ट्राइक रेट से 755 रन बनाए हैं।
रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 38.87 की औसत से 622 रन बनाए हुए हैं।
चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 415 रन बनाए हुए हैं।
पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 टी-20 मैचों में 21.28 की औसत से 25 विकेट लिए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान (कप्तान) और टिम सीफर्ट।
बल्लेबाज: बाबर आजम (उपकप्तान), फखर जमान, मार्क चैपमैन और सैम अयूब।
ऑलराउंडर्स: सरफराज खान और माइकल ब्रेसवेल।
गेंदबाज: ईश सोढ़ी, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।