Page Loader
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे ने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया
कॉनवे ने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया है (फोटो: ट्विटर/@ICC)

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे ने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया

Jan 13, 2023
09:32 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का शानदार फॉर्म जारी है। दूसरे वनडे में शतक लगाने के बाद उन्होंने तीसरे मैच में अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने 65 गेंद का सामना किया और 52 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 80.00 का था। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 281 रन का लक्ष्य दिया था। पहले विकेट के लिए फिन एलन के साथ उन्होंने 43 रन की साझेदारी की।

डेवोन कॉनवे

कॉनवे का वनडे में तीसरा अर्धशतक

कॉनवे का वनडे क्रिकेट में तीसरा अर्धशतक था। वह 15 मैच में दो शतक भी लगा चुके हैं और 44.46 की औसत से 578 रन बनाए हैं। पहले मैच में वह खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन उन्होंने इसके बाद फॉर्म में शानदार वापसी की है। वह इस सीरीज के बाद भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलते नजर आएंगे। अगर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम जीत जाती है तो 2-1 से वह वनडे सीरीज अपने नाम कर लेगा।