पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: बाबर आजम ने वनडे करियर का 25वां अर्धशतक लगाया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। ये वनडे उनके करियर की 25वां अर्धशतक है। उन्होंने इसके अलावा 17 शतक भी लगाए हैं। बाबर ने लॉकी फर्ग्यूसन को चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान 62 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने आठ चौके लगाए हैं। अभी तक उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला है।
न्यूजीलैंड ने दिया 262 रन का लक्ष्य
बाबर के अलावा दूसरी पारी में कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज अभी तक कुछ खास नहीं कर पाया है। फखर जमान जीरो और इमाम-उल-हक छह रन बनाकर आउट हुए। वहीं मोहम्मद रिजवान 28 रन ही बना पाए। न्यूजीलैंड ने कॉनवे के शानदार शतक के दम पर 261 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने भी शानदार पारी खेलते हुए 85 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट नसीम शाह ने लिए।