न्यूजीलैंड ने तीसरे टी-20 में पाकिस्तान को हराया, सीरीज में हासिल की बराबरी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराते हुए सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी हासिल की है। रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 178/4 का स्कोर बनाया। जवाब में कीवी टीम ने मार्क चैपमैन की उम्दा पारी (87*) की मदद से लक्ष्य हासिल किया। आइए इस मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पाकिस्तान से कप्तान बाबर आजम और सैम अयूब की सलामी जोड़ी ने 52 रन की साझेदारी की। युवा अयूब 37 रन और बाबर 32 रन बनाकर आउट हुए। मध्यक्रम में इरफान खान (30*) और शादाब खान (41) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 53 रन तक अपने 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद चैपमैन (87*) और डीन फॉक्सक्रॉफ्ट (31) ने कीवी टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी।
चैपमैन ने लगाया अर्धशतक, पूरे किए अपने 1,500 रन
लक्ष्य का पीछा करते हुए जब न्यूजीलैंड ने छठे ओवर के दौरान अपना दूसरा विकेट खोया था, तब चैपमैन क्रीज पर आए थे। उन्होंने आवश्यक रन रेट को ध्यान में रखते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की और 29 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 8वां अर्धशतक पूरा किया। वह 42 गेंदों पर 87 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के भी लगाए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 1,500 रन भी पूरे किए।
फॉक्सक्रॉफ्ट ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
अपना सिर्फ चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे फॉक्सक्रॉफ्ट ने चैपमैन का अच्छा साथ निभाया। इस जोड़ी ने 117 रन की साझेदारी की। वह 29 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 1 चौका और 1 ही छक्का भी लगाया। उनको अब्बास अफरीदी ने अपनी ही गेंद पर खुद कैच लेते हुए आउट किया। ये फॉक्सक्रॉफ्ट के युवा टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वोच्च स्कोर बन गया है।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की धरती पर जीता तीसरा टी-20 मैच
यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड की पाकिस्तान के खिलाफ 18वीं जीत है। बता दें कि इस टीम के विरुद्ध कीवी टीम ने अब तक 22 टी-20 मैचों में शिकस्त झेली है। यह न्यूजीलैंड की पाकिस्तान की धरती पर सिर्फ तीसरी टी-20 जीत है। दिलचस्प रूप से अब तक पाकिस्तान ने अपने घर पर खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 3 टी-20 जीते हैं। अब तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में कोई टी-20 सीरीज नहीं जीती है।
बारिश से भेंट चढ़ गया था पहला टी-20 मुकाबला
न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की है। गौरतलब हो कि सीरीज का पहला टी-20 मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। इसके बाद दूसरे टी-20 में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। रावलपिंडी में ही खेले गए दूसरे टी-20 में कीवी टीम महज 90 रन पर सिमट गई थी और मेजबान टीम ने लक्ष्य हासिल किया था। अब सीरीज का चौथा टी-20 मैच 25 अप्रैल को होगा