पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बीते बुधवार (11 जनवरी) को कराची में खेले गए दूसरे वनडे को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 79 रन से जीत लिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी कर ली है।
ऐसे में 13 जनवरी को होने वाला सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे परिणाम के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है।
आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
न्यूजीलैंड
इस संयोजन के साथ उतर सकता है न्यूजीलैंड
दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड से डेवोन कॉनवे ने शतक लगाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनके अलावा केन विलियमसन ने भी 85 रनों की अच्छी पारी खेली थी। दूसरी तरफ कीवी गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी करके 262 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था।
संभावित एकादश: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन।
पाकिस्तान
बिना बदलाव के उतर सकती है पाकिस्तानी टीम
दूसरे वनडे में पाकिस्तान से मोहम्मद नवाज ने चार और नसीम शाह ने तीन विकेट लेकर उम्दा गेंदबाजी की थी। हालांकि, मेजबान टीम सामान्य से लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। पाकिस्तान से कप्तान बाबर आजम (79) के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया था।
संभावित एकादश: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हारिस सोहेल, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और हारिस रऊफ।
हेड-टू-हेड
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का रहा है दबदबा
दोनों टीमें अब तक वनडे में कुल 109 बार आपस में भिड़ी हैं। इसमें से पाकिस्तान टीम ने 56 मैचों में जीत दर्ज की है।
दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने 49 मैच जीतने में सफलता पाई है। इस दौरान एक मैच टाई रहा और तीन मैच बेनतीजा रहे हैं।
पाकिस्तानी सरजमीं पर खेले गए 22 वनडे मैचों में से मेजबानों ने 18 में जीत हासिल की है, वहीं कीवी टीम चार मैच ही जीतने में कामयाब रही है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
बाबर ने दोनों मैचों में अर्धशतक (66 और 79) लगाए हैं। वह अपनी फॉर्म निर्णायक मुकाबले में भी जारी रखना चाहेंगे।
कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज कॉनवे ने पिछले मैच में शतक (101) लगाया है। वह टीम के निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
19 साल के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपने वनडे करियर के शुरुआती पांच मैचों में ही 5.04 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं।
ऐसे में इन सभी के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: मोहम्मद रिजवान और टॉम लैथम।
बल्लेबाज: बाबर आजम (उपकप्तान), फखर जमान, डेवोन कॉनवे (कप्तान), केन विलियमसन।
ऑलराउंडर्स: माइकल ब्रेसवेल और मोहम्मद नवाज।
गेंदबाज: नसीम शाह, मिचेल सेंटनर और टिम साउथी।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 13 जनवरी (शुक्रवार) को नेशनल स्टेडियम, कराची में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।