पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार से कराची में खेला जाएगा। कराची में ही खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। पांच दिवसीय मैच में दोनों टीमों ने रनों का अंबार लगा दिया था। नए साल में दोनों टीमें जीत का स्वाद चखना चाहेंगी, दोनों को ही पिछले पांच मैचों में चार में हार मिली है। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
पिछले साल घर में एक भी टेस्ट नहीं जीत पाया पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पिछला साल टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहद खराब रहा। इस दौरान टीम घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई। लगातार चार टेस्ट मैच हारने के बाद टीम बमुश्किल पिछला मैच ड्रॉ करवाने में कामयाब रही। बाबर आजम को छोड़ सभी बल्लेबाजों में निरंतरता का अभाव दिख रहा है। संभावित एकादश: इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद, बाबर (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज (विकेटकीपर), आघा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम, अबरार और हमजा।
केन विलियमसन (200) ने बनाए हैं सीरीज में सबसे ज्यादा रन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की टेस्ट क्रिकेट में वर्तमान स्थिति लगभग पाकिस्तान जैसी ही है। टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। केन विलियमसन के हाथों से निकल टीम की कमान साउथी के पास आ चुकी है। बल्लेबाजी में टीम संतुलित है, गेंदबाजी पक्ष थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। संभावित एकादश: टॉम लैथम, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, एजाज पटेल, टिम साउथी (कप्तान), ईश सोढ़ी और नील वैगनर।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैचों के आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में अब तक पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 61 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से पाकिस्तान ने 25 और न्यूजीलैंड ने 14 मैच जीते हैं, वहीं 22 मैच ड्रॉ रहे। पाकिस्तान सरजमीं दोनों टीमों के बीच खेले गए 20 मैचों में से न्यूजीलैंड ने दो जीते हैं, 13 मैच मेजबान टीम के पक्ष में रहे। दोनों के बीच पिछले पांच मैचों में से तीन न्यूजीलैंड ने जीते हैं, वहीं पाकिस्तान केवल एक मैच जीत पाया है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
बाबर ने पिछले 10 मैचों में 70.00 की औसत से 1,260 रन बनाए हैं। लैथम ने पिछले 10 मैचों में 42.06 की औसत से 715 रन बनाए हैं। अबरार इस समय शानदार फॉर्म में हैं, वे डेब्यू से लेकर अब तक 4.09 की इकॉनमी से तीन मैचों में 23 विकेट लिए हैं। टिम साउथी ने पिछले 10 मैचों में 3.20 की इकॉनमी से 36 विकेट लिए हैं। एजाज 3.29 की इकॉनमी से चार मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: टॉम ब्लंडेल और सरफराज अहमद। बल्लेबाज: बाबर आजम (कप्तान), केन विलियमसन (उपकप्तान), डेवोन कॉन्वे और इमाम उल हक। ऑलराउंडर: डेरिल मिशेल। गेंदबाज: टिम साउथी, एजाज पटेल, अबरार अहमद और मोहम्मद वसीम। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 02 जनवरी (सोमवार) को नेशनल स्टेडियम, कराची में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप पर लाइव देखा जा सकता है।