पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: कीवी टीम ने बढ़ाया जीत की ओर कदम, ऐसा रहा चौथा दिन
कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जीत की ओर कदम बढ़ा लिया है। चौथे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी को 277/5 के स्कोर पर घोषित करके पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 319 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में दिन की समाप्ति तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बिना खाता खोले अब्दुल्ला शफीक और मीर हमजा के विकेट खो दिए हैं। आखिरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए आठ विकेट की दरकार होगी।
पाकिस्तान ने पहली पारी में बनाए 408 रन
कल के स्कोर 407/9 से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम 408 पर ही ऑलआउट हो गई। अबरार अहमद (0) आज 10वें विकेट के रूप में आउट हुए। दूसरी तरफ कल अपना शतक लगा चुके शौद शकील 125 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा इमाम-उल-हक (83) और सरफराज अहमद (71) ने उपयोगी योगदान दिया था। पहली पारी में 449 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड ने 41 रन की बढ़त हासिल की। न्यूजीलैंड से एजाज पटेल और सोढ़ी ने तीन-तीन विकेट लिए।
लैथम ने अर्धशतक लगाकर की शतकीय साझेदारी
दूसरी पारी में डेवोन कॉनवे के बिना खाता खोले आउट हो जाने के बाद टॉम लैथम ने केन विलियमसन के साथ पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 109 रन की साझेदारी की। इस बीच लैथम ने अपने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लैथम 114 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 62 रन की पारी में 11 चौके लगाए। लैथम के ठीक बाद विलियमसन 41 रन बनाकर आउट हो गए।
ब्लंडेल और ब्रेसवेल ने पारी को संभाला
मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए हेनरी निकोलस 5 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में मुश्किल में नजर आ रही न्यूजीलैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल और माइकल ब्रेसवेल ने मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। ब्लंडेल ने 135 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाए। वहीं ब्रेसवेल 74 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड ने घोषित की अपनी दूसरी पारी
न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 277/5 के स्कोर पर घोषित की और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 319 रन का लक्ष्य रखा। चौथे दिन के खेल की समाप्ति से कुछ मिनट पहले मेहमान टीम ने पारी घोषित करके मैच को रोचक बना दिया। पाकिस्तान की ओर से हसन अली, मीर हमजा, आगा सलमान, अबरार अहमद और नसीम शाह ने एक-एक विकेट लिए। पाकिस्तान से दूसरी पारी में इस समय इमाम-उल-हक क्रीज पर मौजूद हैं।