पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी आंकड़े
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें दूसरे वनडे मुकाबले में कराची नेशनल स्टेडियम में बुधवार को आमने सामने होंगी। तीन मैचों की सीरीज में बाबर आजम की कप्तानी वाली मेजबान टीम 1-0 से आगे है। कराची में ही खेला गया पहला मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने छह विकेट से अपने नाम किया था। दूसरा मैच जीतकर टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
संतुलित नजर आ रही है पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान टीम ने पिछले मुकाबले में खेल के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में बाबर आजम, फखर जमान और मोहम्मद रिजवान का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा, वहीं गेंदबाजी में नसीम शाह ने पांच विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया। फील्डिंग के क्षेत्र में टीम को ध्यान देने की जरूरत है। संभावित एकादश: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हारिस सोहेल, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और हारिस रऊफ।
न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी पर देना होगा ध्यान
पहले वनडे में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी। चार बल्लेबाज 30 से अधिक रन बनाने के बावजूद अर्धशतक नहीं जमा पाए। विलियमसन अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं दिखाई दे रहे हैं। माइकल ब्रेसवेल ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर अपनी चमक बिखेरी, लेकिन अन्य गेंदबाज असर नहीं छोड़ पाए। संभावित एकादश: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, टिम साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन।
दोनों टीमों के वनडे में हेड-टू-हेड आंकड़े
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच अब तक वनडे में कुल 108 बार आमना-सामना हुआ है। पाकिस्तान टीम इनमें से 56 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने 48 मैच जीते हैं। इस दौरान एक मैच टाई रहा और तीन मैच बेनतीजा रहे। पाकिस्तानी सरजमीं पर खेले गए 21 वनडे मैचों में से पाकिस्तान ने 18 में जीत हासिल की है, वहीं न्यूजीलैंड केवल तीन मैच ही जीतने में कामयाब हो पाया।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
बाबर ने पिछले 10 मैचों में 82.78 की औसत से 745 रन बनाए हैं। टॉम लैथम ने पिछले 10 मैचों में 45.86 की औसत से 321 रन बनाए हैं। 19 साल के युवा तेज गेंदबाज नसीम ने अपने वनडे करियर के शुरुआती चार मैचों में ही 4.67 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी ने पिछले नौ मैचों में 4.96 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं। इन सभी पर नजरें रहेंगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: मोहम्मद रिजवान, टॉम लैथम। बल्लेबाज: बाबर आजम (उपकप्तान), फखर जमान, ग्लेन फिलिप्स, केन विलियमसन। ऑलराउंडर्स: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मोहम्मद नवाज। गेंदबाज: नसीम शाह, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी। पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 11 जनवरी (बुधवार) को नेशनल स्टेडियम, कराची में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।