
पहला वनडे: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
कराची के नेशनल स्टेडियम पर खेले वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में सोमवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
मैच में पांच विकेट लेने वाले युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
आइये एक नजर डालते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
लेखा-जोखा
पाकिस्तान ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 255 रन बनाए।
कीवी टीम की ओर से माइकल ब्रेसवेल (43) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
256 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पाकिस्तान टीम ने 48.1 ओवर में चार विकेट खोकर 258 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 77* रन बनाए।
न्यूजीलैंड की ओर से ब्रेसवेल (2/44) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
जानकारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी सर्वाधिक वनडे जीत
पाकिस्तान टीम वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा मैच (56) जीतने वाली टीम बन गई है। इस सूची में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (95) का नाम और पाकिस्तान के बाद तीसरे नंबर पर भारत (55) है।
पाकिस्तान बल्लेबाजी
तीन पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने जमाए अर्धशतक
एक ओर जहां कीवी बल्लेबाज मैदान में लड़खड़ाते नजर आए, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से लगभग सभी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की।
टीम की ओर से तीन बल्लेबाजों फखर जमान (56), कप्तान बाबर आजम (66) और विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान (77*) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर मैच को आसान बना दिया।
रिजवान ने अपने वनडे करियर का सातवां अर्धशतक जमाया।
दूसरे विकेट के लिए बाबर और फखर के बीच सबसे बड़ी 78 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
बाबर आजम
वनडे में चेज करते हुए दूसरा सबसे अच्छा औसत बाबर का
28 साल के बाबर ने अपने वनडे करियर का 23वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 80.49 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पारी में पांच चौके और एक छक्का भी जमाया।
इस पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी कायम किए।
वनडे क्रिकेट में चेज करते हुए बाबर का बल्लेबाजी औसत (57.60) दूसरा सबसे अच्छा हो गया है। सूची में पहले नंबर पर विराट कोहली (65.86) हैं। (कम से कम 2,000 रन)
लय
शानदार लय में हैं बाबर आजम
बाबर वनडे क्रिकेट में शानदार लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पिछली 11 पारियों में उन्होंने चार शतक जमाए हैं और 10 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इस दौरान उनकी केवल एक पारी ऐसी रही जिसमें वे दहाई से कम के रन पर आउट हुए।
बाबर की पिछली 11 पारियां इस प्रकार हैं:
158 (139)
57 (72)
114 (83)
105*(115)
103 (107)
77 (93)
1 (3)
74 (85)
57 (65)
91 (125)
66 (82)
न्यूजीलैंड बल्लेबाजी
लंबी पारी नहीं खेल पाए कीवी बल्लेबाज
डेवोन कॉन्वे (0) के रूप में टीम का पहला विकेट 1 के स्कोर पर ही गिर गया।
हालांकि इसके बाद टीम की ओर से कई बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।
सात बल्लेबाजों ने 21 से ऊपर के स्कोर किए, लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाया।
ब्रेसवेल (43), टॉम लैथम (42), ग्लेन फिलिप्स (37), डेरिल मिचेल (36) दुर्भाग्यशाली रहे।
प्रदर्शन
नसीम के नेतृत्व में पाकिस्तान की कमाल गेंदबाजी
ये पाकिस्तानी गेंदबाजों का ही कमाल रहा कि कीवी टीम इस मैच में बेहद साधारण स्कोर पर रुक गई।
पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज नसीम शाह रहे, जिन्होंने पांच विकेट कीवियों की कमर तोड़कर रख दी।
उन्होंने 5.70 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 57 रन दिए।
उनके अलावा उस्मा मीर दो विकेट लेने में कामयाब रहे। मोहम्मद वसीम जूनियर और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिया।
रिकॉर्ड
नसीम शाह की रिकॉर्ड गेंदबाजी
19 वर्षीय नसीम की वनडे क्रिकेट में ये सिर्फ शुरुआत भर है और उन्होंने नए कीर्तिमान रच दिए हैं।
उन्होंने अब तक केवल चार वनडे खेले हैं और उसमें अपने विकेट की संख्या 15 तक पहुंचा दी है। इस दौरान वे दो बार पांच विकेट भी ले चुके हैं।
नसीम शुरुआती चार वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उनके बाद गैरी गिल्मर और रेयान हैरिस (14-14), मैट हेनरी, मुस्तफिजुर रहमान और जहूर खान (13-13) हैं।