भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया बरकरार, 4:40 पर शुरू होगा मुकाबला
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले में बारिश बाधा बनी। ऐसे में बचा हुआ मुकाबला रिजर्व-डे यानी सोमवार को खेला जाना है।
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होना था, हालांकि कोलंबो में लगातार हो रही बारिश के चलते मुकाबला 4:40 पर शुरू होगा।
रविवार को बारिश शुरू होने से पहले तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे।
जानकारी
पाकिस्तान को खेलने होंगे 20 ओवर
आज (11 सितंबर) होने वाले मुकाबले में अगर बारिश के चलते भारत को खेलने का मौका नहीं मिलता है तब भी पाकिस्तान को 20 ओवर बल्लेबाज करना जरूरी होगा। उसके बाद ही मैच का निर्णय होगा, नहीं तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा।
मौसम अपडेट
कोलंबो में आज भी होगी बारिश
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में आज (11 सितंबर) दिन में 99 प्रतिशत बारिश के आसार हैं।
पूरे दिन बादल छाए रहने के साथ ही 59 प्रतिशत तूफान की भी आशंका जताई जा रही है। दिन में 41 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
साथ ही रात में 46 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। कोलंबो में रात में भी बादल छाए रहेंगे और 33 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
ट्विटर पोस्ट
कोलंबो में कई दिनों से हो रही बारिश
The covers are back on the ground once again
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) September 11, 2023
Start of play delayed due to drizzle#AsiaCup2023 #PAkvIND #Colombo pic.twitter.com/zPBHsOprPp