पाकिस्तान बनाम भारत: सुपर-4 मुकाबले के लिए होगा रिजर्व डे, ACC ने किया ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 10 सितंबर को होने वाले मैच के लिए रिजर्व डे का ऐलान किया गया है। यह सुपर-4 का एकमात्र ऐसा मैच है, जिसके लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने रिजर्व डे रखा है। 17 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए भी 1 रिजर्व डे होगा। दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
कोलंबो में होने वाली है भारी बारिश
भारत पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला कोलंबो में होने वाला है। वहां पूरे सप्ताह बारिश होने की संभावना है। पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि मैच को हम्बनटोटा में शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया। अगर 10 सितंबर को मैच बारिश से प्रभावित होता है तो जहां मैच रूकता है, वहीं से दूसरे दिन खेला जाएगा। रविवार को कोलंबो में 90 प्रतिशत बारिश होने की संभावना बताई जा रही है।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में क्या हुआ था?
पल्लेकेले में खेले गए मैच में भारत ने पहले खेलते हुए हार्दिक पांड्या (87) और ईशान किशन (82) की पारियों की बदौलत सभी विकेट खोकर 266 रन बनाए थे। भारत की पारी की समाप्ति के बाद बारिश ने बार- बार खलल डाला और पाकिस्तान की पारी में 1 गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी थी। यह भारत और पाकिस्तान के बीच 5वां ऐसा वनडे मैच था, जिसका परिणाम नहीं निकल सका था। दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले थे।
भारतीय टीम इंडोर स्टेडियम में कर रही अभ्यास
कोलंबो में बारिश होने के कारण मौसम साफ नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम ने ने गुरुवार 7 सितंबर को इंडोर स्टेडियम में अभ्यास किया था। टीम मैदान पर नहीं उतर पाई थी। खराब मौसम के कारण टीमों की तैयारियों पर भी असर पड़ रहा है। शुक्रवार को भारतीय टीम शाम 6 बजे अभ्यास करने जा सकती है। अगर बारिश ने फिर परेशान किया तो वह इंडोर स्टेडियम में ही अभ्यास करेंगे।
कैसा रहने वाला है कोलंबो का मौसम?
एक्यूवेदर वेबसाइट की माने तो मैच के दिन बारिश की संभावना 90 प्रतिशत है। रात में तूफान आने के भी आसार बताए जा रहे हैं। रात में बारिश बहुत तेज भी हो सकती है। इसके आसार 96 प्रतिशत तक हैं। रात में बादल छाए रहने की उम्मीद 98 प्रतिशत है। ऐसे में भारत पाकिस्तान का मैच होना काफी मुश्किल लग रहा है। ACC के श्रीलंका में एशिया कप कराए जाने के फैसले को लेकर भी आलोचना हो रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस मुकाबले में भारतीय टीम के 2 स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल खेलते नजर आ सकते हैं। दोनों टीम के साथ जुड़ गए हैं। बुमराह बेटे के जन्म के बाद टीम से जुड़े हैं और राहुल फिट होकर टीम का हिस्सा बने हैं।