एशिया कप 2023: बारिश के चलते रुका मुकाबला, पाकिस्तान के खिलाफ भारत का स्कोर 147/2 रन
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप के सुपर-4 का तीसरा मुकाबला बारिश के चलते बीच में रोकना पड़ा है। भारतीय टीम का स्कोर 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन है। विराट कोहली 16 गेंदों पर 8 रन और केएल राहुल 28 गेंदों पर 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
मैच में अब तक क्या हुआ
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई। 17वें ओवर में रोहित 56 रन बनाकर आउट हुए। 18वें ओवर में गिल भी पवेलियन लौटे। उन्होंने 58 रन की पारी खेली। कोलंबो में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश भी हो रही थी। ऐसे में पहले सुपर-4 के मुकाबले हंबनटोटा में कराने जाने की बात भी चल रही थी।