ईशान किशन और केएल राहुल को मिली प्लेइंग इलेवन में जगह, इस खिलाड़ी को किया बाहर
एशिया कप 2023 में सुपर-4 के तीसरे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना भारतीय क्रिकेट टीम से हो रहा है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि उन्होंने कैसे ईशान किशन और केएल राहुल की गुत्थी को सुलझाया। रोहित ने कहा कि श्रेयस अय्यर की जगह राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।
शानदार फॉर्म में हैं ईशान
ईशान इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछली 4 वनडे परियों में अर्धशतक लगाया है। एशिया कप 2023 के पहले मैच में जब भारत का शीर्ष क्रम धराशाई हो गया तो ईशान ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को संभाला था और 82 रन बनाए थे। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीनों वनडे में ईशान ने अर्धशतक लगाया था। उन्होंने पहले मैच में 52, दूसरे में 55 और तीसरे वनडे में 77 रन बनाए थे।
अय्यर को बाहर बैठाया
चोट के चलते केएल एशिया कप के पहले दो मुकाबलों से बाहर थे। उनके वापसी के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि ईशान को बाहर किया जाएगा। हालांकि, ईशान की हालिया फॉर्म को देखते हुए यह आसान फैसला नहीं था। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अय्यर को बाहर बैठाना उचित समझा। अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 गेंदों पर 14 रन बनाए थे। साथ ही नेपाल के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।