Page Loader
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: टेस्ट मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: टेस्ट मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?

Nov 24, 2022
08:21 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज एक दिसंबर से शुरू होगी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे का ये दूसरा चरण है। पहले चरण के तहत खेली गई सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज मेहमान टीम के पक्ष में रही थी। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2005 में पाकिस्तान में एक टेस्ट खेला था। आइये जानते दोनों टीमों के टेस्ट मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़ों के बारे में।

हेड-टू-हेड

टेस्ट मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ दोनों के आंकड़े

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 86 टेस्ट मैचों में आमना-सामना हुआ है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 26 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं पाकिस्तान का पलड़ा 21 मैचों में भारी रहा। दोनों के बीच 39 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। पाकिस्तान की धरती पर इंग्लैंड को टेस्ट में दो जीत और चार में हार मिली हैं और 18 मैच ड्रॉ रहे। 2020 में खेली गई तीन मैचों की पिछली सीरीज 1-0 से इंग्लैंड के पक्ष में रही थी।

WTC

WTC में दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है?

पाकिस्तान वर्तमान में 51.85% PTC के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है। इस चरण में टीम ने चार मैच जीते हैं और तीन हारे हैं, वहीं दो मैच ड्रॉ रहे। दूसरी ओर इंग्लैंड (38.6%) सातवें स्थान पर काबिज है। इस दौरान टीम ने सात मैच जीते हैं और आठ में उसे हार मिली है। जबकि चार मैच ड्रॉ रहे हैं। शीर्ष दो टीमें WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे, जो अगले साल होगा।

जानकारी

इंग्लैंड की नजर पाकिस्तान की धरती पर तीसरी टेस्ट सीरीज जीत पर

पाकिस्तान ने अब तक आठ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी की है। मेजबानों ने अब तक तीन बार सीरीज जीती है, जबकि मेहमान टीम दो बार विजेता बनी। इंग्लैंड इस बार अपनी तीसरी सीरीज जीत के लिए संघर्ष करेगा।

जो रूट

पाकिस्तान के खिलाफ जमकर चलता है रूट का बल्ला

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट पाकिस्तान के खिलाफ जमकर रन बनाते हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 12 मैचों में 56.11 की औसत से 1,010 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्धशतक भी निकले हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाजों में केवल एलेस्टेयर कुक (1,719) और डेविड गॉवर (1,185) ने पाकिस्तान के खिलाफ रूट से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं। एक्टिव क्रिकेटर्स में रूट ने ही पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं।

जानकारी

2022 में बाबर आजम के शानदार टेस्ट आंकड़े

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इस साल टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2022 में सिर्फ पांच टेस्ट मैचों में 73.44 की औसत से 661 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्द्धशतक निकले हैं।

जानकारी

इतिहास रच सकते हैं रेहान अहमद

ऑलराउंडर रेहान अहमद के पास इतिहास रचने का मौका है। 13 अगस्त, 2004 को जन्मे अहमद इंग्लैंड के सबसे युवा टेस्ट डेब्यूटेंट बन सकते हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड ब्रायन क्लोज के नाम दर्ज है, जिन्होंने 18 साल 149 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।

इंग्लैंड

सीरीज में ये इंग्लिश खिलाड़ी बना सकते हैं रिकॉर्ड

जेम्स एंडरसन को विदेश में 250 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बनने के लिए 12 विकेटों की जरूरत है। कीटन जेनिंग्स को 1,000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 219 रन और चाहिए। बेन स्टोक्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने के लिए 62 रनों की दरकार है। स्टोक्स 200 टेस्ट विकेट लेने से आठ कदम दूर हैं। बेन फोक्स को 1,000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 254 रन और चाहिए।

पाकिस्तान

सीरीज में ये पाकिस्तानी खिलाड़ी बना सकते हैं रिकॉर्ड

अजहर अली 9,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने से 125 रन दूर हैं। ऑलराउंडर शान मसूद 2,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने से 115 रन दूर हैं। मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान के लिए 5,000 रन पूरे करने के लिए 68 रनों की जरूरत है। तेज गेंदबाज मोहम्मद नवाज सभी प्रारूपों में 100 विकेट पूरे करने से सात कदम दूर हैं। सरफराज अहमद (49) बतौर विकेटकीपर 50 टेस्ट खेलने वाले चौथे पाकिस्तानी बन सकते हैं।

जानकारी

रावलपिंडी में होगा पहला टेस्ट

पहला टेस्ट 1 से 5 दिसंबर तक रावलपिंडी में खेला जाएगा जबकि 9 से 13 दिसंबर तक दूसरा टेस्ट मुल्तान में खेला जाना है। इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 17 से 21 दिसंबर में कराची में खेला जाना है।