पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: नसीम शाह कंधे की चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह कंधे में लगी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। नसीम रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और इस कारण मुल्तान में दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे। पहले दोनों टेस्ट में पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा था और मेजबान टीम टेस्ट सीरीज में 2-0 से पीछे है।
पाकिस्तान ने नहीं की नसीम के विकल्प की घोषणा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, ''कंधे की चोट के कारण नसीम शाह तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।'' PCB ने नसीम के विकल्प की घोषणा नहीं की है। इससे मेजबान टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण पर दबाव जरुर बढ़ेगा। इसका कारण है कि शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ भी चोट के बाद सीरीज से बाहर हो चुके हैं। हारिस पहला टेस्ट खेलने के बाद चोटिल हो गए थे।
नसीम के बाहर होने से क्या होगा असर?
नसीम का चोटिल होकर बाहर होना पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वाकई बड़ा झटका है। टीम पहले से ही शाहीन और रउफ की अनुपलब्धता से जूझ रही है। नसीम इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक है। उन्होंने पहले टेस्ट में बल्लेबाजों के लिए मदद कर रही पिच पर भी 5 विकेट झटके थे। नसीम ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिया था।
नसीम साह के आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से खेलते हुए नसीम ने 14 टेस्ट मैचों में 38 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (5/31) है। इस दौरान उन्होंने 1 बार 5 विकेट और 2 बार 4 विकेट झटके हैं। वहीं, वनडे में उन्होंने 3 मैच खेलकर 10 और टी-20 में 16 मुकाबले में 14 विकेट लिए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी नसीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने 28 मैचों में 89 विकेट झटके हैं।
इंग्लैंड ने सीरीज में बना रखी है अजेय बढ़त
मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 26 रनों से हरा दिया था। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच मेहमान टीम ने 74 रनों से जीता था। इसी दौरे पर पहले चरण के तहत खेली गई सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी इंग्लैंड ने 4-3 से जीती थी।