पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: मार्क वुड पहले टेस्ट से बाहर हुए, कोच मैकुलम ने की पुष्टि
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 01 दिसंबर से पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे ठीक पहले इंग्लिश टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मेहमान तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण रावलपिंडी में होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वह अब तक टी-20 विश्व कप 2022 में लगी चोट से उबर नहीं सके हैं। इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने इस बारे में जानकारी दी है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
वुड रावलपिंडी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं- मैकुलम
इंग्लैंड के कोच मैकुलम ने उम्मीद जताई है कि वुड सीरीज के दूसरे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे। मैकुलम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मार्क वुड रावलपिंडी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह समय पर ठीक हो जाएंगे और शेष दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध होंगे।" बता दें इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने आज सुबह रावलपिंडी स्टेडियम ने अभ्यास किया था, जिसमें वुड ने हिस्सा नहीं लिया था।
टी-20 विश्व कप में खेलते हुए दिखे थे वुड
वुड टी-20 विश्व कप 2022 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था और हिप इंजरी के कारण वह सेमीफाइनल और फाइनल मैच में नहीं खेल सके थे। अपनी तेज गति के लिए पहचाने जाने वाले वुड इंग्लैंड से तीनों प्रारूप में खेलते हैं। उन्होंने इंग्लैंड टीम से अब तक 26 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 31.91 की औसत से 82 विकेट ले लिए हैं।
इन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है इंग्लिश टीम
अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड व्यक्तिगत कारणों से इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं है। ऐसे में जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिंसन और जेमी ओवरटन की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी पहले टेस्ट में नजर आ सकती है। बता दें ओवरटन ने अब तक सिर्फ एक टेस्ट खेला है और दो विकेट हासिल किए हैं। उनके अलावा अनकैप्ड लेग स्पिनर रेहान अहमद भी अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। कोच मैकुलम इस बात के संकेत दे चुके हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का पूरा दल
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, रेहान अहमद और मार्क वुड।
01 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत 01 दिसंबर को होने वाले पहले टेस्ट से हो जाएगी। यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 09 दिसंबर से, जबकि आखिरी टेस्ट 17 दिसंबर से खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमशः मुल्तान और कराची में खेले जाएंगे। आखिरी बार 2005 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड का टेस्ट दौरा किया था, जिसमें इंजमाम उल हक की कप्तानी में मेजबान टीम ने 2-0 से सीरीज जीती थी।