पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: अब्दुल्ला शफीक ने जड़ा 5वां टेस्ट शतक, जानिए उनके आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (102) ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 166 गेंदों का सामना करते हुए टेस्ट करियर का अपना 5वां शतक जड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी का यह दूसरा शतक है। शफीक ने कप्तान शान मसूद के साथ मिलकर एक शानदार साझेदारी भी निभाई। ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही अब्दुल्ला की पारी और साझेदारी?
अब्दुल्ला सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे थे। उन्होंने बड़े आराम से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उनके बल्ले से 184 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के निकले। उन्होंने मसूद के साथ मिलकर 338 गेंदों में 253 रन की साझेदारी निभाई। उनके साथी जोड़ीदार सैम अयूब सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बावजूद अब्दुल्ला ने कप्तान मसूद के साथ टीम का स्कोर 250 से आगे ले गए। मसूद ने भी शतकीय पारी खेली।
इंग्लैंड के खिलाफ अब्दुल्ला का दूसरा शतक
इंग्लैंड के खिलाफ अब्दुल्ला के आंकड़े कमाल के हैं। साल 2022 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। 4 टेस्ट की 7 पारियों में 45 की औसत के साथ अब्दुल्ला ने 315 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक निकले हैं। इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं। 6 मैच की 12 पारियों में उन्होंने 507 रन जड़े हैं।
साल 2024 में लगाया पहला टेस्ट शतक
इस साल अब्दुल्ला के आंकड़े टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं हैं। उन्होंने 4 टेस्ट की 7 पारियों में 23 की औसत से 142 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ यह शतक इस साल उनका पहला शतक है। साल 2023 में यह खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में था। 5 टेस्ट की 9 पारियों में इस खिलाड़ी ने 39.66 की औसत से 357 रन बनाए थे। उनकी औसत 39.66 की रही थी। उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला था।
कैसा रहा है अब्दुल्ला का टेस्ट करियर?
अब्दुल्ला ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 37 पारियों में 42.11 की औसत के साथ 1,474 रन बनाए हैं। अब्दुल्ला ने अपने टेस्ट करियर में 5 शतक के साथ 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 201 रन रहा है। एशिया में इस खिलाड़ी के बल्ले से 17 टेस्ट में 1,364 रन निकले हैं।