Page Loader
तीसरा टेस्ट: पाकिस्तान दूसरी पारी में 216 पर ऑलआउट, इंग्लैंड को मिला 167 का लक्ष्य
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को जीते के लिए 167 रनों का लक्ष्य मिला (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

तीसरा टेस्ट: पाकिस्तान दूसरी पारी में 216 पर ऑलआउट, इंग्लैंड को मिला 167 का लक्ष्य

Dec 19, 2022
04:42 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के खिलाफ कराची में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम दूसरी पारी में 216 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही मेहमान टीम इंग्लैंड को जीत के लिए 167 रनों का आसान लक्ष्य मिला है। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम के जीत की संभावना काफी बढ़ गई है, क्योंकि दो दिन का खेल शेष है। आइये जानते हैं पाकिस्तान की दूसरी पारी की बल्लेबाजी के बारे में।

लेखा-जोखा

इंग्लैंड को पहली पारी में मिली बढ़त हो सकती है निर्णायक

मेजबान टीम पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 304 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहली पारी में हैरी ब्रूक के शतक की बदौलत 354 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर मेहमानों को 50 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई थी। सीरीज में इंग्लैंड पहली ही 2-0 से आगे है। तीसरा मैच जीतते ही टीम इतिहास रच देगी। ये उसकी पाकिस्तान में पहली टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप होगी।

पाकिस्तान बल्लेबाजी

दूसरी पारी में कैसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी?

पाकिस्तान की बल्लेबाजी पहली पारी की अपेक्षा दूसरी पारी में काफी खराब रही। बेहतर शुरुआत मिलने के बाद भी टीम उसका फायदा नहीं उठा सकी। पहले विकेट के लिए अब्दुल्ला शफीक (26) और शान मसूद (24) के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई। चौथे विकेट के लिए कप्तान बाबर आजम और साऊद शकील के बीच 219 गेंदों में 110 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई।

बाबर आजम

बाबर ने जमाया टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक

बाबर ने मुश्किल वक्त में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए काफी देर तक एक छोर संभाले रखा। उन्हें सऊद के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज से उचित सहयोग नहीं मिला अन्यथा टीम की स्थिति कुछ और होती। उन्होंने इस पारी में 51.92 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 104 गेंदों में 54 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्लेबाज से सात चौके भी निकले। ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 26वां अर्धशतक रहा।

2022

इस साल टेस्ट में कैसा रहा है बाबर का प्रदर्शन?

साल 2022 पाकिस्तानी कप्तान के लिए यादगार साबित हो रहा है। इस साल उन्होंने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में आठ मैचों की 15 पारियों में 67.26 की औसत से 1,009 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और सात अर्धशतक भी निकले हैं। इस साल 1,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले केवल चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ये आंकड़ा पार कर चुके हैं।

इंग्लैंड गेंदबाजी

दूसरी पारी में कैसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी?

इंग्लिश गेंदबाजों ने अपनी शानदार लय को इस मैच में भी जारी रखा। डेब्यूटेंट रेहान अहमद ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में कुल सात विकेट हासिल किए। पहली पारी में उन्होंने दो विकेट लिए थे और दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर पाकिस्तानियों की कमर तोड़कर रख दी। रेहान के अलावा जैक लीच तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। रूट और मार्क वुड के खाते में एक-एक विकेट आया।

जानकारी

डेब्यू मैच में सबसे कम उम्र में एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड

रेहान, टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच में सबसे कम उम्र में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। उन्होंने 18 साल 128 दिन की उम्र में ये कमाल किया। पिछला रिकॉर्ड पैट कमिंस (18 साल, 196 दिन) के नाम था।