दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए 275 रन, पाकिस्तान को 355 रनों का लक्ष्य
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम दूसरी पारी में 275 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में हैरी ब्रूक 149 गेंदों में 108 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने इस पारी में 14 चौके और एक छक्का जमाया। उनके अलावा बेन डकेट ने 79 रनों की पारी खेली। आइये एक नजर डालते हैं इंग्लैंड की दूसरी पारी पर।
दूसरी पारी में ऐसी रही इंग्लैंड की बल्लेबाजी
इंग्लैंड ने जब 79 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया था, तब ब्रूक बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने डकेट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 68 रन जोड़े। ब्रूक ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ छठे विकेट के लिए 101 रनों की अहम साझेदारी करके टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। शानदार लय में नजर आ रहे ब्रूक शतक जमाने के कुछ देर बात आउट हो गए। उनके आउट होते ही टीम भी ढह गई।
पहले टेस्ट की दोनों पारियों में ब्रूक ने किया कमाल
ब्रूक ने रविवार को अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया। दाएं हाथ के इंग्लिश बल्लेबाज के लिए यह टेस्ट सीरीज शानदार चल रही है। उन्होंने रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में 153 रन बनाए थे, जो उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इसके बाद दूसरी पारी में वह शतक लगाने से चूक गए थे। उन्होंने 87 रन बनाए थे। उन्होंने पहले टेस्ट में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की थी, जिससे इंग्लैंड ने मैच 74 रन से जीता था।
दूसरी पारी में ऐसी रही पाकिस्तान की गेंदबाजी
दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज अबरार अहमद ने अपने टेस्ट डेब्यू में प्रभावित किया। पहली पारी में सात विकेट लेने वाले अबरार ने दूसरी पारी में चार विकेट (4/120) झटके। पहली पारी में तीन विकेट झटकने वाले जाहिद महमूद ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट (3/53) अपने नाम किए। महमूद नवाज ने अपने 10 ओवरों में 42 रन देकर एक सफलता हासिल की। मोहम्मद अली और फहीम अशरफ कोई विकेट नहीं ले सके।
अबरार ने डेब्यू टेस्ट में 11 विकेट लिए
अबरार ने दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया। उन्होंने इस टेस्ट मैच में 11 विकेट लिए हैं, पहली पारी में उन्होंने सात विकेट झटके थे। वे ऐसा करने वाले पिछले 16 साल में पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बने हैं। इससे पूर्व अबरार पहले मैच में पांच विकेट लेने वाले 13वें पाकिस्तानी गेंदबाज बने थे। अबरार के अलावा किसी और गेंदबाज को दूसरी पारी में विकेट नहीं मिला, दो बल्लेलाज रनआउट हुए।
पाकिस्तान को मिला 355 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड ने पहली पारी में 281 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 202 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर मेहमानों को 79 रनों की बढ़त मिली। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 355 रनों का लक्ष्य मिला है।