पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: जैक क्रॉली ने जमाया टेस्ट करियर का तीसरा शतक, जानिए उनके रोचक आंकड़े
इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्रॉली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के पहले दिन शानदार शतक जमा दिया। ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक रहा, उन्होंने 86 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। क्रॉली ने बेन डकेट के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए उन्हें विकेट से दूर रखा। आइये जानते हैं क्रॉली की पारी और टेस्ट आंकड़ों के बारे में।
ऐसी रही क्रॉली की पारी
इस पारी में क्रॉली अच्छी लय में नजर आए, उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट्स खेले। बीच-बीच में उन्होंने कुछ आक्रामक शॉट खेलकर गेंदबाजों पर दबाव बनाने का प्रयास भी किया। इस पारी में उन्होंने 109.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंदों में 122 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 21 चौके भी जमाए। क्रॉली पहले विकेट के लिए डकेट के साथ मिलकर 233 रनों की साझेदारी निभाई।
ऐसा रहा है क्रॉली का टेस्ट करियर
24 साल के क्रॉली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 29 मैच खेले हैं। 52 पारियों में उन्होंने 29.11 की औसत के साथ 1,485 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 267 रनों का है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में 56.83 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले क्रॉली ने अब तक 213 चौके और केवल एक छक्का जमाया है।
इस साल कैसा रहा है क्रॉली का प्रदर्शन?
2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले क्रॉली ने इस साल 13 टेस्ट मैच खेले हैं। 24 पारियों में उन्होंने 31.78 की औसत के साथ 731 रन बनाए हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में इस साल उनका स्ट्राइक रेट 61.73 का रहा, वहीं इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 122 रनों का रहा, जो इसी मैच में आया है। इस साल उन्होंने टेस्ट मैचों में दो शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं।
पाकिस्तानी गेंदबाजों की हालत खराब
इंग्लैंड टीम इस बार पाकिस्तान में पूरी तैयारी के साथ आई है। टीम की तैयारी पहले ही मैच में दिखाई भी दे रही है। सलामी बल्लेबाजों क्रॉली और डकेट ने पहले विकेट के लिए तेज 233 रन जोड़कर पाकिस्तानी गेंदबाजी की हवा निकाल दी। पाकिस्तानी गेंदबाजों को पहली सफलता 36वें ओवर में जाकर मिली, जब डकेट को महमूद ने LBW आउट कर दिया। अगले ही ओवर क्रॉली भी हॉरिस रऊफ का शिकार बन गए।
क्रॉली और डकेट की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड
क्रॉली और डकेट की जोड़ी ने इस साझेदारी के दौरान बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। दोनों ने टेस्ट में दोहरे शतक की ओपनिंग पार्टनरशिप के लिए उच्चतम रन रेट हासिल कर ली है। रन रेट - साझेदारी जोड़ी 6.53 - क्रॉली और डकेट 6.29 - जो बर्न्स और डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम न्यूजीलैंड, 2015 6.22 - एबी डिविलियर्स और ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) बनाम जिम्बाब्वे, 2005