पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: मोहम्मद रिजवान ने लगाया वनडे करियर का 11वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 में सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर विजयी आगाज किया।
पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक लगाया।
यह रिजवान के वनडे करियर का 11वां और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दूसरा अर्धशतक है।
रिजवान 79 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा।
मैच
ऐसा रहा मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई।
बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर रहीम और शाकिब अल हसन ने अर्धशतक लगाया।
पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ को 4, नसीम शाह को 3 और शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ और इफ्तिखार अहमद को 1-1 सफलता मिली।
जवाब में पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
प्रदर्शन
वनडे में रिजवान का प्रदर्शन
17 अप्रैल, 2015 को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में वनडे डेब्यू करने वाले रिजवान ने अपने करियर में अब तक 63 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान 57 पारियों में उन्होंने 35.67 की औसत और 87.56 की स्ट्राइक रेट से 1,605 रन बनाए हैं। रिजवान ने वनडे में 2 शतक भी लगाए हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 24 मार्च, 2019 को 115 रन और 29 मार्च, 2019 को 104 रन बनाए थे।