पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: खुर्रम शहजाद ने दूसरे टेस्ट में चटकाए 6 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान शानदार गेंदबाजी की। अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे शहजाद ने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान 6 विकेट हासिल किए। यह उनका टेस्ट प्रारूप में पहला 5 विकेट हॉल है। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते ही पाकिस्तान के 274 रन के जवाब में बांग्लादेशी टीम 262 रन पर ढेर हो गई। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
घातक रही खुर्रम शहजाद की गेंदबाजी
मैच के तीसरे दिन के पहले सत्र में शहजाद ने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (1) रूप में पहला शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने शादमान इस्लाम (10), नजमुल हुसैन शांतो (4) और शाकिब अल हसन (2) के रूप में शुरुआत झटके दिए। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते ही बांग्लादेशी टीम ने महज 26 रन के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। शहजाद ने अच्छा खेल रहे मेहदी हसन मिराज (78) और तस्कीन अहमद के विकेट लिए।
शहजाद ने लिए 6 विकेट
शहजाद ने 21 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 90 रन देते हुए सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। बांग्लादेश की टीम 78.4 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए ऑलआउट हुई। मेहमान टीम पहली पारी के आधार पर 12 रन से पिछड़ गई। बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने 138 रन की जोरदार पारी खेली। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया। उन्होंने मिराज के साथ मिलकर 165 रन की उपयोगी साझेदारी भी की।
ऐसा रहा है शहजाद का टेस्ट करियर
शहजाद ने दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था। उन्होंने अब तक 3 टेस्ट की 4 पारियों में 23.69 की औसत के साथ 13 विकेट लिए हैं। उन्होंने आज अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन दर्ज किया है। सीरीज के पहले टेस्ट में वह सिर्फ 2 ही विकेट ले सके थे। उस मुकाबले में उन्हें सिर्फ एक ही पारी में गेंदबाजी करने का मौका मिला था।
बांग्लादेश के पास है सीरीज जीतने का शानदार मौका
पहले टेस्ट की बात करें तो बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। यह टेस्ट प्रारूप में बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत थी। शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश अगर सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट ड्रॉ भी करा लेती है तो पहली बार इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी। बता दें कि पाकिस्तान ने 5 टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को हराया है।