पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: बाबर आजम पहली बार घरेलू टेस्ट में शून्य पर हुए आउट, जानिए आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की अपनी पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हुए। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में जारी टेस्ट में बाबर को शोरिफुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने सिर्फ 2 गेंदों का सामना किया। वह पाकिस्तान में खेलते हुए पहली बार किसी टेस्ट पारी में शून्य पर आउट हुए हैं। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिछली 13 पारियों में 50+ स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं बाबर
बाबर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पिछली 13 पारियों में 50 या उससे अधिक रनों का स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने इन पारियों में 20.53 की औसत के साथ कुल 267 रन बनाए हैं। इस बीच 41 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। उनके टेस्ट प्रारूप में पिछले 5 स्कोर क्रमशः 0, 23, 26, 41 और 1 रन रहे हैं। उन्होंने दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पिछली 50+ रन की पारी खेली थी।
बाबर पाकिस्तान में पहली बार शून्य पर हुए आउट
यह पहला ऐसा मौका है, जब बाबर पाकिस्तान की धरती पर किसी पारी में शून्य पर आउट हुए हैं। उन्होंने पाकिस्तान में अब तक 14 टेस्ट की 24 पारियों में 67.77 की औसत के साथ 1,491 रन बनाए हैं। इस बीच वह 196 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं। पाकिस्तान के अलावा सिर्फ इंग्लैंड में उनका औसत 60 से ऊपर (65.75) रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ कैसा रहा है बाबर का प्रदर्शन?
बाबर का बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध अब तक 4 टेस्ट की 5 पारियों में 60.50 की उम्दा औसत के साथ 242 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 143 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 1 ही अर्धशतक लगाया है। अपने टेस्ट करियर में बाबर बांग्लादेश के खिलाफ 1 पारी में नाबाद भी रहे हैं।
शानदार चल रहा है बाबर का टेस्ट करियर
बाबर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 53 मैचों में 45.32 की औसत से 3,898 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 9 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं। इस प्रारूप में वह कोई दोहरा शतक नहीं लगा सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 196 रन है। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के शुरुआती 2 चक्रों में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं