Page Loader
पहला टेस्ट: बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती झटकों के बाद उबरी पाकिस्तान, जानिए पहले दिन का हाल
सऊद शकील ने कमाल की पारी खेली (तस्वीर: एक्स/ @TheRealPCB)

पहला टेस्ट: बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती झटकों के बाद उबरी पाकिस्तान, जानिए पहले दिन का हाल

Aug 21, 2024
07:15 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन काफी रोचक खेल देखने को मिला। बारिश और खराब मौसम के कारण सिर्फ 41 ओवर का ही खेल हो पाया। दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए थे। मोहम्मद रिजवान (24*) और सऊद शकील (57*) अभी नाबाद हैं। ऐसे में आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

पहले दिन का लेखा-जोखा

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और 16 रन तक पाकिस्तान के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। अब्दुल्ला शफीक (2), शान मसूद (6) और बाबर आजम (0) पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद सैम अयूब (56) और शकील ने पाकिस्तान की पारी संभाली और टीम को 100 रन के आंकड़े के पार पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद ने 2-2 विकेट लिए।

रिकॉर्ड

शकील ने पाकिस्तान के लिए यह बड़ा रिकॉर्ड बनाया

शकील ने पहली पारी में 33 रन बनाते ही एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए। वह संयुक्त रूप से पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 20 पारियों में यह कारनामा किया है। शकील ने सईद अहमद की बराबरी की है, जिन्होंने साल 1959 में 20 पारियों में 1,000 टेस्ट रन पूरे किए थे। शकील ने अपना 7वां अर्धशतक भी जड़ा।

आउट

बाबर पहली बार घरेलू टेस्ट में शून्य पर हुए आउट

बाबर को पहली पारी में शोरिफुल ने आउट किया। उन्होंने 2 गेंदों का सामना किया और खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। घरेलू सरजमीं पर पहला मौका है जब बाबर खाता खोले बिना आउट हुए हैं। बाबर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पिछली 13 पारियों में 50 या उससे अधिक रनों का स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने इन पारियों में 20.53 की औसत के साथ कुल 267 रन बनाए हैं। इस बीच 41 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।

अर्धशतक

अयूब ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया 

सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे अयूब ने 98 गेंद का सामना किया और 56 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 57.14 की रही। उन्हें हसन ने पवेलियन भेजा। अयूब के टेस्ट करियर का यह पहला अर्धशतक रहा। उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 3 पारियों में 29.67 की औसत से 89 रन बनाए हैं। अयूब का यह टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।