Page Loader
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट: 505 रन बना चुकी है ऑस्ट्रेलिया, ऐसा रहा दूसरा दिन
तस्वीर- Twitter/ICC

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट: 505 रन बना चुकी है ऑस्ट्रेलिया, ऐसा रहा दूसरा दिन

लेखन Neeraj Pandey
Mar 13, 2022
05:48 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। दो दिन तक लगातार गेंदबाजी करने के बाद भी पाकिस्तान अब तक ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट नहीं कर पाया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट के नुकसान पर 505 रन बना लिए हैं। फिलहाल पैट कमिंस (28*) और मिचेल स्टार्क (0*) क्रीज पर हैं।

बल्लेबाजी

दूसरे दिन भी जारी रही ऑस्ट्रेलिया की अच्छी बल्लेबाजी

पहले दिन 251/3 का स्कोर बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 304 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया। नाइटवाचमैन के तौर पर आने वाले नाथन लियोन ने 38 रनों की पारी खेलने के बाद अपना विकेट गंवाया। इसके बाद ट्रेविस हेड 23 रन बनाकर 347 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। पहले दिन 127 रन बनाकर नाबाद रहने वाले उस्मान ख्वाजा 160 रन बनाने के बाद आउट हुए।

एलेक्स केरी

केरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को बैकफुट पर भेजा

360 के स्कोर पर छह विकेट गिरने के बाद ऐसा लगा था कि पाकिस्तान जल्दी ही मेहमान टीम को समेट ले जाएगी, लेकिन एलेक्स केरी ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने कैमरून ग्रीन (28) के साथ सातवें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की थी। इसके बाद केरी और कमिंस (28*) के बीच आठवें विकेट के लिए 99 रनों की काफी अहम साझेदारी हुई जिसने पाकिस्तान को बैकफुट पर भेजा।

जानकारी

बाबर ने किया केरी को क्लीन बोल्ड

93 रन बनाने के बाद केरी को बाबर आजम ने क्लीन बोल्ड किया। दिन का खेल खत्म होने से दो ओवर पहले ही केरी ने अपना विकेट गंवाया और शतक लगाने का मौका भी उनके हाथ से छिटक गया।

गेंदबाजी

ऐसी रही पाकिस्तान की गेंदबाजी

पाकिस्तान के लिए स्पिनर साजिद खान ने सबसे अधिक 54 ओवर की गेंदबाजी की है और उन्हें दो विकेट मिले हैं। दूसरे स्पिनर नौमान अली ने 45 ओवर्स की गेंदबाजी करते हुए एक विकेट हासिल किया। तेज गेंदबाजों की बात करें तो शाहीन अफरीदी को 30 ओवर्स गेंदबाजी करने के बावजूद कोई विकेट नहीं मिला है। हसन अली ने 24 ओवर में एक और फहीम अशरफ ने 21 ओवर में दो विकेट चटकाया है।