
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट: बाबर के शतक से पाकिस्तान की वापसी, ऐसा रहा चौथा दिन
क्या है खबर?
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 506 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 192/2 का स्कोर बना लिया है।
दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम (102*) और अब्दुल्लाह शफीक (71*) क्रीज पर बने हुए हैं।
आइए जानते हैं कैसा रहा मैच का चौथा दिन।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने काफी जल्दी घोषित की अपनी पारी
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन की शुरुआत में अपनी पारी जल्दी घोषित कर दी थी।
मॉर्नश लाबूशेन के 49 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 97/2 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। उस्मान ख्वाजा 70 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। लाबूशेन को शाहीन अफरीदी ने आउट किया था।
शुरुआत
पाकिस्तान को लगे शुरुआत में दो झटके
506 रनों का बड़ा लक्ष्य मिलने के बाद पाकिस्तान की दूसरी पारी में शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। टीम ने सतर्क शुरुआत की थी और पहले छह ओवर्स में केवल दो रन बनाए थे, लेकिन इस बीच उन्हें इमाम उल हक के रूप में पहला झटका लग चुका था।
21 रनों के कुल योग पर पाकिस्तान ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया था। अली ने भी केवल छह रन बनाए थे।
बाबर आजम
25 महीनों के बाद बाबर ने लगाया पहला शतक
बाबर ने खूबसूरत पारी खेलते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर के दबाव में बिखरने नहीं दिया। बाबर ने 180 गेंदों में अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया। बाबर ने पाकिस्तान में अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाया है।
गौरतलब है कि पिछले लगभग 25 महीनों में यह बाबर द्वारा लगाया गया पहला शतक है। लंबे समय के इंतजार के बाद आए शतक के लिए बाबर ने 12 चौके लगाए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
नाथन लियोन ने 22 ओवर में 50 रन देकर एक विकेट हासिल किया। उनके इस समय 107 मैचों में 32.28 की औसत से 418 विकेट हो गए हैं। टेस्ट विकेटों के मामले में उन्होंने हरभजन सिंह (417) को पीछे छोड़ दिया है।
साझेदारी
शफीक और बाबर के बीच हुई है 171 रनों की नाबाद साझेदारी
बाबर और शफीक ने चौथे दिन 60 ओवर से अधिक बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को विकेटों के लिए तरसा दिया। इस साझेदारी से पहले लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया जीत की ओर बढ़ रही है, लेकिन अब मैच में तीनों परिणाम आ सकते हैं।
शफीक ने 226 गेंदों का सामना करते हुए 71 रन बनाए हैं। यदि शफीक और बाबर टिके रहे तो ऑस्ट्रेलिया के हाथ से जीत निकल जाएगी।