Page Loader
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट: 205 रनों से पीछे है ऑस्ट्रेलिया, ऐसा रहा तीसरा दिन
तस्वीर- Twitter/ICC

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट: 205 रनों से पीछे है ऑस्ट्रेलिया, ऐसा रहा तीसरा दिन

लेखन Neeraj Pandey
Mar 06, 2022
05:47 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट ड्रॉ की ओऱ बढ़ने लगा है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 271/2 का स्कोर बना लिया है। अभी भी वे पहली पारी में 205 रनों से पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नश लाबूशेन (69*) और स्टीव स्मिथ (24*) क्रीज पर बने हुए हैं। खराब रोशनी और बारिश के कारण तीसरे दिन लगभग एक घंटे का खेल खराब हुआ।

शुरुआत

वॉर्नर और ख्वाजा ने पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया को दिलाई बेहतरीन शुरुआत

दूसरे दिन केवल एक ही ओवर खेल पाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने तीसरे दिन अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पहले सेशन में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने 32 ओवर्स में 138 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को सधी शुरुआत दिलाई। तीसरे दिन लंच होने तक वॉर्नर और ख्वाजा दोनों अर्धशतक लगा चुके थे। पहले सेशन में फवाद आलम ने अगर कैच गिराया ना होता तो ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग चुका होता।

उस्मान ख्वाजा

तीन रन से शतक से चूके ख्वाजा, वॉर्नर ने बनाए 68 रन

वॉर्नर बेहतरीन लग रहे थे, लेकिन 68 के निजी स्कोर पर साजिद खान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 114 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए। दूसरे छोर से ख्वाजा लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि, वह अपने शतक से तीन रन दूर गए। 97 के स्कोर पर नौमान अली का शिकार होने से पहले ख्वाजा ने 15 चौके लगाए।

मॉर्नश लाबूशेन

लाबूशेन ने लगाया 13वां अर्धशतक

लाबूशेन और स्मिथ की जोड़ी ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को कोई झटका नहीं लगने दिया। लाबूशेन ने 117 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए हैं। लाबूशेन की पारी में नौ चौके शामिल हैं। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 13वां अर्धशतक है। स्मिथ ने 55 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए हैं। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 20 ओवर्स में 68 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

पाकिस्तान ने पूरे दो दिन बल्लेबाजी की और 500 का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया ने भी एक दिन बल्लेबाजी कर ली है। मैच में दो दिन बचे होने के कारण इसके ड्रॉ होने की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।