
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट: इमाम के शतक से पाकिस्तान मजबूत, ऐसा रहा पहला दिन
क्या है खबर?
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने मजबूत शुरुआत की है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिए हैं।
दिन का खेल समाप्त होने तक इमाम उल हक (132*) और अजहर अली (64*) क्रीज पर बने हुए हैं।
आइए जानते हैं कैसा रहा पहले दिन का खेल और कुछ अन्य जरूरी बातें।
शुरुआत
ओपनर्स ने दिलाई पाकिस्तान को दृढ़ शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की और ओपनिंग बल्लेबाजों ने मेहमान टीम को कोई मौका नहीं दिया। पहला सेशन खत्म होने से ठीक पहले पाकिस्तान को 105 के स्कोर पर पहला झटका लगा था।
अब्दुल्लाह शफीक 105 गेंदों में 45 रन बनाने के बाद नाथन लियोन की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में आउट हुए थे। शफीक ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया।
इमाम उल हक
इमाम ने लगाया पहला टेस्ट शतक
बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम ने संभलकर खेलते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाया और आखिरी सत्र में अपने करियर का पहला टेस्ट शतक पूरा किया। इमाम 271 गेंदों का सामना कर चुके हैं। उन्होंने अपनी नाबाद 132 रनों की पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए हैं।
अपना 12वां टेस्ट खेल रहे इमाम इससे पहले तीन अर्धशतक भी लगा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह अब 600 से अधिक रन बना चुके हैं।
अजहर अली
अजहर अली ने लगाया 35वां अर्धशतक
सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान अजहर अली ने भी शानदार बल्लेबाजी की है। अली 165 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अपने करियर का 35वां टेस्ट अर्धशतक लगाया है।
अली ने दूसरे विकेट के लिए इमाम के साथ मिलकर 140 रनों की अविजित साझेदारी कर ली है। दोनों ने इस साझेदारी के दौरान 66 ओवर्स बल्लेबाजी की है। अली अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुकी है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कुल आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली। लियोन ने सबसे अधिक 31 ओवर्स की गेंदबाजी करते हुए इकलौती सफलता हासिल की।
मिचेल स्टार्क, कमिंस और जोश हेजलवुड ने 10 से अधिक ओवर फेंके, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और मॉर्नश लाबूशेन ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाया, लेकिन सफल नहीं हो सके।