Page Loader
दूसरा टेस्ट: पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की स्थिति हुई मजबूत, ऐसा रहा दूसरा दिन 
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में है (तस्वीर: एक्स/ @ICC)

दूसरा टेस्ट: पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की स्थिति हुई मजबूत, ऐसा रहा दूसरा दिन 

Dec 27, 2023
12:46 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कंगारू टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। पाकिस्तान की पहली पारी में 194 रन पर 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। अभी भी टीम 124 रन से पीछे है। मोहम्मद रिजवान (29) और आमेर जमाल (2) रन बनाकर नाबाद हैं। आइए दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डाल लेते हैं।

लेखा-जोखा

दूसरे दिन का लेखा जोखा

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे दिन 187 रन के आगे खेलना शुरू किया और मार्नस लाबुशेन (63) और मिचेल मार्श (41) की पारियों की मदद से 318 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट जमाल ने लिए हैं। जवाब में शान मसूद (54) और अब्दुल्ला शफीक (62) ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी निभाई। दोनों के आउट होने के बाद, पाकिस्तान के बल्लेबाज लगातार पवेलियन लौटते गए। पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

अर्धशतक

अब्दुल्ला शफीक ने लगाया टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे दिन शफीक ने 56.88 की स्ट्राइक रेट से 109 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके जड़े। यह उनके टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक था। इसके अलावा, इस प्रारूप में उन्होंने 4 शतक भी लगाए हैं। ऐसा लग रहा था शफीक आसानी से अपना शतक बना लेंगे, लेकिन वह कमिंस की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे और पवेलियन लौट गए।

पारी

कप्तान मसूद ने लगाया 8वां अर्धशतक 

पाकिस्तान के कप्तान मसूद ने 76 गेंद का सामना करते हुए 54 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया। उनकी स्ट्राइक रेट 71.05 की रही। मसूद नाथन लियोन की गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए। उनका कैच मार्श ने लपका। इसके बाद, बाबर आजम (1), सऊद शकील (9) और आघा सलमान सिर्फ (5) रन बनाकर पवेलियन लौट गए और यहीं से पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई।

पारी

लाबुशेन ने पाकिस्तान के खिलाफ चौथा 50+ का स्कोर बनाया 

ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज लाबुशेन ने 63 रन की पारी खेली। उन्होंने 155 गेंद का सामना किया और 5 चौके लगाए। यह पाकिस्तान के खिलाफ उनका चौथा 50+ का स्कोर है। यह उनके टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक है। उन्होंने अब तक 45 टेस्ट की 79 पारियों में 52.70 की औसत से 3,870 रन बनाए हैं। लाबुशेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।