टी-20 विश्व कप, दूसरा सेमीफाइनल: पाकिस्तान ने दिया 177 रनों का लक्ष्य, रिजवान-फखर ने लगाए अर्धशतक
टी-20 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले खेलते हुए 176/4 का स्कोर खड़ा किया है। पाकिस्तान से मोहम्मद रिजवान (67) ने शानदार पारी खेली। वहीं फखर जमान ने भी 32 गेंदों में 55* रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। वहीं एडम जैम्पा और पैट कमिंस के खाते में एक-एक विकेट आए। पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान ने की शानदार शुरुआत
पाकिस्तान से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पॉवरप्ले में बिना विकेट खोए 47 रन जोड़ दिए। इस बीच कप्तान बाबर ने 18 गेंदों में 24 रन बनाए जबकि रिजवान ने 18 गेंदों में ही 21 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पॉवरप्ले में चार गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन कोई भी विकेट लेने में सफल नहीं हो सका।
बाबर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए 2,500 रन
बाबर ने 34 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाए। इस बीच उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 2,500 रन पूरे किए हैं। वह मोहम्मद हफीज के बाद 2,500 रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर ने 62वीं पारी में ये आंकड़ा छूआ है और वह इस आंकड़े तक सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 68 पारियों में 2,500 रन पूरे किए थे।
रिजवान ने लगाया अर्धशतक
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान ने 41 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने साल 2021 में सिर्फ 23वें मैच में अपने 1,000 रन भी पूरे किए हैं और वह एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने हैं। रिजवान ने 52 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से शानदार 67 रन बनाए।
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
जोश हेजलवुड सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 12.20 की इकॉनमी रेट से 49 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके। पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे एडम जैम्पा ने किफायती गेंदबाजी की और 22 रन देकर एक विकेट लिया। ग्लेन मैक्सवेल ने तीन ओवरों में बिना विकेट लिए 20 रन दिए। पैट कमिंस ने अपने चार ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट लिया। मिचेल स्टार्क ने 38 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।